Advertisement

भारत में Mpox का एक और केस, केरल में दुबई से लौटे शख्स का सैंपल पाया गया पॉजिटिव

भारत में एमपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है. इस बार यह मामला केरल से दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा है, और उसकी स्थिति को नियंत्रण में है.

भारत में Mpox का एक और केस भारत में Mpox का एक और केस
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

केरल के मलप्पुरम में एक 38 वर्षीय शख्स में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस व्यक्ति में दुबई से लौटने के बाद लक्षण दिखाई दिए थे. इसका पता चलने के बाद शख्स प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गया था लेकिन बाद में उसे डेजिग्नेटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिससे वायरस की पुष्टि हुई.

Advertisement

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज मंगलवार को जानकारी दी थी कि इस शख्स ने लक्षण देखे जाने के बाद परिवार से अलग रहने का फैसला किया था. उन्होंने बताया, "उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था."

यह भी पढ़ें: केरल के मल्लपुरम में Mpox का संदिग्ध केस, दुबई से लौटा था शख्स

दुबई से केरल आया था शख्स

जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, यह शख्स हाल ही में दुबई से केरल आया था और बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. संभावित मंकीपॉक्स संक्रमण की आशंका होने पर, उनके सैंपल कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे.

दिल्ली में भी दर्ज किया गया मंकीपॉक्स का केस

पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक नया मामला सामने आया था. हरियाणा के हिसार का 26 वर्षीय शख्स इस वायरस से संक्रमित पाया गया और उसे दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mpox के पुराने स्ट्रेन का क्या है अफ्रीका कनेक्शन? सबसे ज्यादा प्रभावित देश कौन सा है? जानिए कितनी वैक्सीन मौजूद

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी से अलग मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे एक अलग मामला बताते हुए कहा था कि जुलाई 2022 से लेकर अब तक भारत में कुल 30 मामले दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि यह मामला विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित मौजूदा पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी से अलग था, जो मंकीपॉक्स के क्लेड 1 से जुड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement