Advertisement

पत्नी को जबरन शराब पिलाई, नशा होने पर फंदे से लटकाया, हत्यारे पति तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस ने बताया कि शैजू ने अपनी पत्नी को जिस शॉल का इस्तेमाल कर फांसी पर लटकाने की कोशिश की थी, उसे खुद ही काट दिया. उसके बाद शैरी को अस्पताल लेकर पहुंचा.

केरल पुलिस ने 37 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी उसके पति की गिरफ्तारी के साथ सुलझा ली. केरल पुलिस ने 37 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी उसके पति की गिरफ्तारी के साथ सुलझा ली.
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

केरल पुलिस ने कोच्चि के पास छोटानिकारा में एक 37 वर्षीय महिला की मौत के रहस्य को उसके पति की गिरफ्तारी के साथ सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने ही कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया था. पुलिस के अनुसार, महिला शैरी को 25 दिसंबर को उसके 37 वर्षीय पति शैजू ने छोटानिक्करा के एक निजी अस्पताल में यह दावा करते हुए लाया था कि वह गिर गई है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि शैरी की जांच करने पर डॉक्टर को शैजू के दावे पर संदेह हुआ. डॉक्टर ने महिला की मौत की पुष्टि करने के बाद तुरंत पुलिस को सतर्क कर दिया. जांच के शुरुआती चरण में, शैजू ने पुलिस को बताया था किया कि शैरी ने अपने बेडरूम में फांसी लगाने का प्रयास किया था. शैजू के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल की विस्तार से जांच की.

आरोपी ने अवैध संबंध के शक में की पत्नी की हत्या

पुलिस ने शैजू से आगे की पूछताछ कड़ाई बरतते हुए की. इस दौरान उसने कथित तौर पर शैरी की किसी और के साथ संबंध होने के संदेह के कारण हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस के मुताबिक उसने कथित तौर पर शैरी को जबरन शराब पिलाकर लगभग बेहोश करने के बाद शॉल से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी शैरी को बेडरूम में फांसी के फंदे से लटकाने का प्रयास किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शैजू ने अपनी पत्नी को जिस शॉल का इस्तेमाल कर फांसी पर लटकाने की कोशिश की थी, उसे खुद ही काट दिया. उसके बाद शैरी को अस्पताल लेकर पहुंचा. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के गले पर 'वी शेप' का निशान देखने पर डॉक्टरों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शैरी के हत्यारे का पर्दाफाश किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement