Advertisement

Kerala Rainfall: केरल में भारी बारिश से हाहाकार, कई जिलों में रेड अलर्ट, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 6 की मौत-दर्जनभर लापता

Kerala Rainfall Update: केरल में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सात जिलों के लिए ऑरेंज और दो जिलों में यलो अलर्ट जारी किया.

Kerala Rainfall Update Kerala Rainfall Update
प्रमोद माधव
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • केरल के कई जिलों में भारी बारिश से हाहाकार
  • छह जिलों के लिए IMD का रेड अलर्ट
  • केरल की बारिश पर राहुल गांधी बोले- रहें सुरक्षित

Kerala Rainfall Update: केरल में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सात जिलों के लिए ऑरेंज और दो जिलों में यलो अलर्ट जारी किया. वहीं, केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कहा है. वहीं, इडुक्की जिलों के कोट्टायम और कोक्कयार में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते छह लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं.

Advertisement

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शाम को एक आपात बैठक बुलाई. राज्य के अधिकारियों ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में रात के समय आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर आदि में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है. दक्षिणी राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कई लोग घायल और विस्थापित हुए हैं, जहां कई जिलों में बांध अपनी पूरी क्षमता के करीब हैं और पहाड़ी इलाकों में छोटे शहर और गांव बाहरी दुनिया से पूरी तरह से कट गए हैं. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

आईएमडी ने एक बयान में कहा, "केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव के चलते केरल में 17 अक्टूबर की सुबह तक अलग-अलग भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद 19 अक्टूबर की सुबह से बारिश में कमी आने के आसार हैं.''

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बने निम्न दबाव के सिस्टम के कारण आईएमडी ने राज्य में व्यापक भारी बारिश की चेतावनी दी है. उन्होंने लोगों से अगले 24 घंटों में सतर्कता बरतने की अपील की. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश हुई है और शाम तक उत्तरी जिलों में तेज हो जाएगी. वहीं, जिला कलेक्टर नवजोत खोसा ने लोगों को पर्यटन स्थलों पर न जाने और नदियों और अन्य जल निकायों के पास जाने से बचने की सलाह दी. 

केरल की बारिश पर राहुल बोले- रहें सुरक्षित

वहीं, केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने राज्य में हो रही भारी बारिश पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मैं केरल के लोगों के साथ हूं. कृपया सुरक्षित रहें और सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन करें. कोल्लम और कोट्टायम जिलों में कई जगहों पर बाढ़ से कई सड़कें बह गईं, जबकि कुट्टनाड क्षेत्र से गंभीर जलभराव की जानकारी सामने आई. रुक-रुक कर हुई बारिश ने कोट्टायम और पहाड़ी जिले इडुक्की के लोगों को भी काफी प्रभावित किया. त्रिशूर जिला प्रशासन ने निचले इलाकों और अन्य आपदा संभावित क्षेत्रों और नदी के किनारे के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. मछली पकड़ने वाली नौकाओं के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

MP में भी अलर्ट जारी

इसके अलावा, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली गिरने की आशंका व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ-साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement