
New Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे लगातार देशभर में वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. एक के बाद एक कई राज्यों को वंदे भारत की सौगात मिल रही है. इसी कड़ी अब केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. केरल को इसी महीने पहली वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. केरल में वंदे भारत का ट्रायल रन आज (सोमवार) यानी 17 अप्रैल की सुबह किया गया.
तिरुवनंतपुरम से सुबह 5:30 बजे वंदे भारत ट्रेन को एर्नाकुलम उत्तर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. बता दें, केरल को मिलने वाली ये वंदे भारत तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक 530 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन करीब 11 स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं, इस पूरी योजना के लिए 64,000 रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
बता दें, देश में अबतक 14 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है. यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.
जनवरी 2019 से हुई शुरुआत के बाद केंद्र सरकार का टारगेट यह है कि 2027 तक 478 वंदे भारत ट्रेनें बन कर तैयार हो जाएं. मौजूदा समय में 200 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए ICF चेन्नई में जोर शोर से काम चल रहा है. वर्तमान में जो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं उनमें सिर्फ चेयरकार ही हैं जिन्हें कि 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है.