Advertisement

कोरोनाः केरल के एंटरप्रेन्योर ने कोविड एम्बुलेंस में बदली अपनी टूरिस्ट ट्रैवलर

नजीब ने जब देखा कोरोना संक्रमितों को अस्पताल ले आने और ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कमी हो रही है, अपनी ट्रैवल कंपनी के ट्रैवलर को अपने खर्चे पर कोरोना संक्रमितों के लिए एम्बुलेंस में तब्दील करा दिया.

ट्रैवलर को एम्बुलेंस में कराया तब्दील ट्रैवलर को एम्बुलेंस में कराया तब्दील
विवेक राजगोपाल
  • कोच्चि,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त एम्बुलेंस सेवा
  • दो टूरिस्ट ट्रैवलर्स को एम्बुलेंस में कराया तब्दील

कोरोना वायरस के गहराते जा रहे संकट के बीच एम्बुलेंस की भी किल्लत होने लगी है. केरल के कोच्चि में एक ट्रैवल कंपनी के मालिक ने अपनी टूरिस्ट ट्रैवलर वैन को कोविड एम्बुलेंस में तब्दील करा दिया है. अपनी टूरिस्ट ट्रैवलर वैन को एम्बुलेंस में तब्दील कराने वाले युवा एंटरप्रेन्योर हैं नजीब वेल्लाक्कल. नजीब मूल रूप से एर्नाकुलम जिले के थ्रिक्काकरा के रहने वाले हैं.

Advertisement

नजीब ने जब देखा कोरोना संक्रमितों को अस्पताल ले आने और ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कमी हो रही है, अपनी ट्रैवल कंपनी के ट्रैवलर को अपने खर्चे पर कोरोना संक्रमितों के लिए एम्बुलेंस में तब्दील करा दिया. इस संबंध में नजीब ने बताया कि अपनी ट्रैवलर को एम्बुलेंस के रूप में इसलिए मोडिफाई कराया ताकि किसी कोरोना संक्रमित को एम्बुलेंस न मिलने के कारण अस्पताल पहुंचने में देर न हो.

नजीब ने साथ ही यह भी कहा कि केरल में यदि कोरोना महामारी की स्थिति और गंभीर होती है तो वे अपनी कंपनी की अन्य टूरिस्ट ट्रैवलर को भी एम्बुलेंस में तब्दील कराने को तैयार हैं. उन्होंने अपनी कंपनी की टूरिस्ट बसें भी कोविड ऑब्जर्वेशन सेंटर में तब्दील कराने की योजना बताई. नजीब ने कहा कि वे अपने पास उपलब्ध 15 वाहन कोरोना के खिलाफ जंग में उपयोग के लिए देने को तैयार हैं.

Advertisement

नजीब की ट्रैवल कंपनी जैनुल ट्रैवल्स 20 साल से ज्यादा समय से कोच्चि इंफोपार्क स्थित आईटी कंपनियों के कर्मचारियों के ट्रांसपोर्टेशन का कॉन्ट्रैक्ट करती रही है. उनकी कंपनी पिछले साल मार्च से ही नहीं चल रही है. नजीब की कंपनी के कर्मचारियों को भी काम ना होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नजीब अब इस बात से खुश हैं कि उनकी कंपनी के सभी ट्रैवलर्स कोरोना ड्यूटी पर लग जाएंगे तो ड्राइवर्स को भी जॉब मिल जाएगी.

बताया जाता है कि शुरू में नजीब ने अपनी कंपनी के ट्रैवलर्स कोरोना संक्रमितों के लिए एम्बुलेंस में तब्दील कराया है. बाद में यदि डिमांड बढ़ती है तो और भी ट्रैवलर्स एम्बुलेंस में तब्दील कराए जाएंगे. टूरिस्ट ट्रैवलर्स को एम्बुलेंस में तब्दील करने का काम नजीब के अपने वर्कशॉप में किया गया. नजीब की कंपनी जरूरतमंद मरीजों को बगैर किसी शुल्क, अन्य को सस्ती दर पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement