Advertisement

रेप से बचने के लिए पहली मंजिल से कूदी महिला कर्मचारी...,आरोपी होटल मालिक गिरफ्तार

कोझिकोड के एक होटल व्यवसायी को रेप की कोशिश के आरोप में त्रिशूर जिले से पकड़ा गया है. उसपर अपनी महिला कर्मचारी के साथ रेप की कोशिश का आरोप लगा है. कथित रूप से महिला अपनी जान बचानी के लिए एक इमारत की पहली मंजिल से नीचे कूद गई थी.

रेप से बचने के लिए पहली मंजिल से कूदी महिला कर्मचारी, आरोपी होटल मालिक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) रेप से बचने के लिए पहली मंजिल से कूदी महिला कर्मचारी, आरोपी होटल मालिक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • कोझिकोड,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

केरल के कोझिकोड के एक होटल व्यवसायी को रेप की कोशिश के आरोप में त्रिशूर जिले से पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान देवदास के रूप में हुई है, जिसे मुक्कम पुलिस ने मंगलवार रात एक बस यात्रा के दौरान कुन्नमकुलम से गिरफ्तार किया था.

इमारत की पहली मंजिल से कूद गई थी पीड़िता

आरोप है कि देवदास द्वारा यौन उत्पीड़न की कोशिश का विरोध करते हुए उसी के एक होटल की एक महिला कर्मचारी इमारत की पहली मंजिल से नीचे कूद गई थी. इसके बाद से देवदास फरार था. एक सूत्र ने कहा कि रेप की कोशिश का मामला सामने आने के बाद जांचकर्ताओं को उसकी गतिविधियों के बारे में सूचना मिली और पुलिसकर्मियों की एक टीम ने उसका पीछा किया. आखिर में  बीच रास्ते में एक बस रुकवाकर उसे पकड़ लिया गया. उसे बुधवार तड़के मुक्कम पुलिस स्टेशन लाया गया.

Advertisement

'जबरन घर में घुसा था आरोपी'

पुलिस के अनुसार, जिले में एक होटल चलाने वाले देवदास पर शनिवार रात यहां किराए के घर में रह रही एक महिला के कमरे में जबरन घुसने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने कहा कि  कथित यौन उत्पीड़न की कोशिश के समय देवदास के साथ उसके दोस्त यास और सुरेश भी थे. वे दोनों अभी भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

घायल हालत में थाने पहुंची महिला

ये चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब हमले से बचने के लिए इमारत की पहली मंजिल से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई महिला पुलिस के पास पहुंची. कन्नूर के पय्यानूर की रहने वाली पीड़िता ने कुछ महीने पहले देवदास के होटल में काम शुरू किया था. उसने बयान दिया कि जब वह अपने फोन पर वीडियो गेम देख रही थी तो अचानक तीनों उसके कमरे में घुस आए और हमले से बचने के लिए उसके पास इमारत से नीचे कूदने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. इमारत के कूदने के बाद उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जल्द ही उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया. 

Advertisement

'फोन में रिकॉर्ड हो गया था हमले का वीडियो'

देवदास को तब गिरफ्तार किया गया था जब पीड़ित के परिवार ने कुछ वीडियो जारी किए थे, जिसमें कथित तौर पर तीनों की मारपीट और उनसे बचने की महिला की कोशिश दिखाई दे रही थी. परिवार ने मंगलवार को कहा कि ये सब गलती से पीड़िता के फोन में रिकॉर्ड हो गया था क्योंकि वह उस समय वीडियो गेम देख रही थी और उसका कैमरा अपने आप चालू था.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि होटल मालिक की गिरफ्तारी जल्द ही दर्ज की जाएगी. पीड़िता का फिलहाल यहां एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि उनके कूल्हे और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement