Advertisement

केरल: महिला मजदूरों को मिला सोना-चांदी से भरा खजाना, हो सकता है सदियों पुराना

केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल के पास स्थित रबड़ बागान में कुछ महिला मजदूर बारिश के पानी के लिए खुदाई कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें सोना-चांदी से भरा एक कंटेनर मिला. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी तो पता चला कि उसमें सोने-चांदी के आभूषण और चांदी के सिक्के थे.

केरल में महिला मजदूरों को मिला खजाना केरल में महिला मजदूरों को मिला खजाना
शिबिमोल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

केरल के कन्नूर जिले के चेंगलयी में बारिश के लिए गड्ढे खोदते समय महिला मजदूरों को 'खजाना' मिला है. उन्हें गड्ढा खोदते समय एक कंटेनर मिला था, जो सोना और चांदी से भरा था. मजदूरों को लगा कि उस कंटेनर में बम हो सकता है तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को खोला और अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement

मजदूरों को कंटेनर भरे कीमती सामान कन्नूर के एक सरकारी स्कूल के पास खुदाई के दौरान मिला था. बरामद वस्तुओं में 17 मोती की माला, 13 सोने के लॉकेट, चार मेडेलियन, पांच प्राचीन अंगूठियां, झुमकों का एक सेट और कई चांदी के सिक्के शामिल हैं. यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब मजदूर बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक मीटर गहरा गड्ढा खोद रहे थे.

यह भी पढ़ें: 'एक पीढ़ी यहां रहना नहीं चाहती', छात्रों के पलायन पर केरल विधानसभा में विपक्ष ने जमकर किया हंगामा

पुरातत्व विभाग करेगा वस्तुओं की जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, कंटेनर मिलने के बाद शुरुआत में मजदूरों को डर था कि यह बम हो सकता है. मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी और सब इंस्पेक्टर एमवी शीजू की टीम ने वस्तुओं को कब्जे में ले लिया. बाद में शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया.

Advertisement

पुरातत्व विभाग खुदाई से मिली वस्तुओं की जांच करेगा और यह पता लगाएगा कि आखिर कंटेनर कब का है और कहां से आया. हालांकि, शुरुआती आकलन से पता चलता है कि ये वस्तुएं बहुत पुरानी हैं.

पहले भी ग्रामीणों ने की बड़ी खोज

इसी साल फरवरी महीने में गुजरात के कच्छ जिले के ग्रामीणों को सोने की तलाश में खुदाई करते समय हड़प्पा-युग की एक प्राचीन सभ्यता के निशान मिले थे. प्रसिद्ध हड़प्पा युग की याद दिलाने वाली इस खोज ने पुरातत्वविदों और स्थानीय लोगों के बीच आश्चर्य पैदा कर दिया था.

यह भी पढ़ें: केरल में LDF गठबंधन में कलह? लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद CPI ने खोला मोर्चा

यह खोज लोद्रानी गांव में की गई थी, जो हड़प्पा युग के प्रसिद्ध धोलावीरा विश्व धरोहर स्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है. सोने के बजाय, ग्रामीणों ने एक किलेबंद बस्ती के अवशेष खोजे, जो धोलावीरा की हड़प्पा सभ्यता से काफी मिलते-जुलते थे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement