Advertisement

केरल: वायनाड में जंगली हाथी के हमले में युवक की मौत

केरल के वायनाड में एक संदिग्ध जंगली हाथी के हमले में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों में यह हाथियों के हमले की दूसरी घटना है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
शिबिमोल
  • वायनाड,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

केरल के वायनाड में एक संदिग्ध जंगली हाथी के हमले में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पीड़ित आदिवासी समुदाय से था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी.  पुलिस ने बताया कि घटना अट्टामाला में एक आदिवासी बस्ती से हुई, जो मेप्पाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आती है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान आदिवासी समुदाय के सदस्य बालकृष्णन के रूप में हुई है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. हालांकि युवक का शव बुधवार को मिला था. फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: जंगल से भटके हाथियों ने मचाया आतंक, 50 वर्षीय व्यक्ति की जान गई, एक घायल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि हाथियों सहित जंगली जानवरों के हमलों के लगातार खतरे के कारण वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल जंगली हाथी बस्ती में न आने पाएं, इसको लेकर वन विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.

इससे पहले केरल-तमिलनाडु सीमा पर नूलपुझा गांव के एक जंगल के किनारे के इलाके में भी एक घटना हुई थी. जहां जंगली हाथी के हमले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति मौत हो गई थी. कुछ ही दिनों में हाथियों के हुए दो हमलों की घटनाओं से हड़कंप मच गया है. वहीं, जंगल क्षेत्र के लोग फिर दहशत में आ गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement