
मणिपुर में तोड़फोड़ और हिंसा के आरोपी को असम से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को गुवाहाटी से अरेस्ट किया गया. आरोपी को असम की STE टीम ने पड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी राज्य में तोड़फोड़ से जुड़ी कई गतिविधियों में शामिल था. पकड़े गए शख्स की पहचान चुराचांदपुर जिले के एलएस योसेफ चोंगलोई (34 वर्ष) के रूप में हुई है.
पकड़ा गया आरोपी खुद को यूकेएनए (यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी) का स्वयंभू वित्त सचिव बताता है. एलएस पर मणिपुर और असम के सीमावर्ती क्षेत्रों में तोड़फोड़ में शामिल होने का शक है, जिसमें हाल ही में एनएच-2 पर सपरमैना पुल को ढहाने वाला बम विस्फोट और मणिपुर के तामेंगलोंग में 10 सीएल काफिले पर सशस्त्र हमला भी शामिल है.
बर्खास्त पुलिसकर्मी के बारे में दी जानकारी
मणिपुर पुलिस इस मामले में असम पुलिस के संपर्क में है. इसके अलावा मणिपुर नए एक और एक्शन लिया है. पुलिस ने एक फेसबुक प्रोफाइल के बारे में बताया है कि वर्दी पहने हुए 'योसेफ चोंगलोई' की एक फेसबुक प्रोफाइल है. योसेफ चोंगलोई मणिपुर पुलिस के वीडीएफ में थे, लेकिन उन्हें 8 जून 2022 को लंबे समय तक अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण बर्खास्त कर दिया गया था.
सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
केंद्रीय एजेंसियों ने मणिपुर में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. मणिपुर पुलिस के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही. पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया.