Advertisement

मणिपुर हिंसा में शामिल संदिग्ध असम से गिरफ्तार, ब्रिज को बम से उड़ाने का भी है आरोप

मणिपुर हिंसा के बीच असम में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसके ऊपर हिंसा की कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पकड़ा गया आरोपी खुद को यूकेएनए (यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी) का स्वयंभू वित्त सचिव बताता है. एलएस पर मणिपुर और असम के सीमावर्ती क्षेत्रों में तोड़फोड़ में शामिल होने का शक है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष मिश्रा
  • इंफाल,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

मणिपुर में तोड़फोड़ और हिंसा के आरोपी को असम से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को गुवाहाटी से अरेस्ट किया गया. आरोपी को असम की STE टीम ने पड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी राज्य में तोड़फोड़ से जुड़ी कई गतिविधियों में शामिल था. पकड़े गए शख्स की पहचान चुराचांदपुर जिले के एलएस योसेफ चोंगलोई (34 वर्ष) के रूप में हुई है.

Advertisement

पकड़ा गया आरोपी खुद को यूकेएनए (यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी) का स्वयंभू वित्त सचिव बताता है. एलएस पर मणिपुर और असम के सीमावर्ती क्षेत्रों में तोड़फोड़ में शामिल होने का शक है, जिसमें हाल ही में एनएच-2 पर सपरमैना पुल को ढहाने वाला बम विस्फोट और मणिपुर के तामेंगलोंग में 10 सीएल काफिले पर सशस्त्र हमला भी शामिल है.

बर्खास्त पुलिसकर्मी के बारे में दी जानकारी

मणिपुर पुलिस इस मामले में असम पुलिस के संपर्क में है. इसके अलावा मणिपुर नए एक और एक्शन लिया है. पुलिस ने एक फेसबुक प्रोफाइल के बारे में बताया है कि वर्दी पहने हुए 'योसेफ चोंगलोई' की एक फेसबुक प्रोफाइल है. योसेफ चोंगलोई मणिपुर पुलिस के वीडीएफ में थे, लेकिन उन्हें 8 जून 2022 को लंबे समय तक अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण बर्खास्त कर दिया गया था.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

केंद्रीय एजेंसियों ने मणिपुर में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. मणिपुर पुलिस के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही. पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement