Advertisement

त्योहारी सीजन में स्वदेशी की धूम, नितिन गडकरी ने लॉन्च किए खादी के जूते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से त्योहारी सीजन में लोकल सामान खरीदने की अपील की है. पीएम ने मन की बात में भी खादी के प्रोडक्ट का जिक्र किया था.

केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किए खादी के जूते केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किए खादी के जूते
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • त्योहारी सीजन में लॉन्च हुए खादी के जूते
  • नितिन गडकरी ने सोमवार को किए लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन अपने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी सामान का उपयोग करने की बात की थी. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को खादी के जूते लॉन्च किए. खादी को बढ़ावा देने के लिए MSME मंत्रालय की ओर से ये नई पहल शुरू की गई है. 

देश के बड़े हिस्से में खादी के कपड़े, मास्क और अन्य सामान की धूम मची हुई है. इस बीच अब त्योहार के सीजन में खादी के जूते भी बाजार में आ गए हैं, जो पुरुष और महिला दोनों के लिए उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सोमवार को खादी जूतों की लॉन्चिंग के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों के ये पसंद आएंगे और खादी को एक बार फिर लोग आगे बढ़ाएंगे. 

We have unending stories and rich traditions behind local toys. अपने खिलौनों और कारीगरों की तरफ देखें और बनें "उजाले इन उमीदों के" I #msmetochampions @PIB_India pic.twitter.com/mFpKVSSGVw

— Ministry of MSME (@minmsme) October 26, 2020


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहार के इस वक्त में लोगों से लोकल सामान खरीदने की अपील की है. मन की बात में भी पीएम मोदी ने कहा था कि खादी अब दुनिया में अपनी एक पहचान बना रही है, साथ ही ये फैशन स्टेटमेंट भी बन चुकी है. 

पीएम मोदी ने इस दौरान खादी मास्क की तारीफ की और बताया कि किस तरह दिल्ली के खादी इंडिया स्टोर पर बिक्री बढ़ने लगी है. पीएम ने मेक्सिको का जिक्र किया, जहां कुछ गांव में खादी तैयार की जा रही है और खादी के प्रोडक्ट फेमस हो रहे हैं. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement