Advertisement

9 साल की बच्ची की मिनटों में हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच

तमिलनाडु के मदुरै में एक लड़की की मौत हो गई. दरअसल, लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. महिला ने बेटी की मौत के बाद नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है.

स्प्रिट पीने के बाद बच्ची की हुई मौत स्प्रिट पीने के बाद बच्ची की हुई मौत
शिल्पा नायर
  • मदुरै,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

तमिलनाडु के मदुरै में सरकारी अस्पताल में भर्ती एक बच्ची की जान चली गई. दरअसल, 9 साल की एक बच्ची को किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. हालांकि, पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है.

जानकारी के अनुसार, किडनी की समस्या से परेशान 9 साल की अगल्या को मदुरै के सरकारी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

अगल्या की मां ने दावा किया कि नर्सों ने लापरवाही बरती है. इस मामले में पहले कहा गया कि अगल्या ने प्यास लगने पर पानी मांगा तो उसकी मां ने गलती से बेड के पास रखी स्प्रिट दे दी. हालांकि, स्वाद के अंतर को महसूस करते हुए अगल्या ने तुरंत उसे थूक दिया.

इस घटना के कुछ समय बाद अगल्या की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत "ब्रेन हैमरेज" के कारण बताई गई है.

अस्पताल के एक वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट ने कहा कि "स्प्रिट पीने को लेकर उसके मुंह में कोई सबूत नहीं था, क्योंकि इसकी बहुत कम मात्रा ली गई थी." मदुरै सरकारी अस्पताल के डीन ने कहा कि स्प्रिट थोड़ा सा ही था, उसने तुरंत थूक दिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement