Advertisement

Cyclone Nivar: किरण बेदी बोलीं- हम अलर्ट थे, इसलिए बड़े नुकसान को रोक पाए

इंडिया टुडे से बातचीत में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और लोगों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. हमारे पास बुनियादी ढांचा तैयार था. चक्रवात से निपटने की तैयारी पुख्ता थी.

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (फाइल फोटो) पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • इंडिया टुडे से उपराज्यपाल किरण बेदी की बातचीत
  • तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से टकराया था Nivar
  • चक्रवात के कारण पुडुचेरी में कोई मौत नहीं

चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) बुधवार रात तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से टकराया. इस चक्रवात की आहट से पहले शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया था, जिसके चलते बड़े जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हुई, लेकिन पुडुचेरी में कोई हताहत नहीं हुआ. 

इंडिया टुडे से बातचीत में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और लोगों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. हमारे पास बुनियादी ढांचा तैयार था. चक्रवात से निपटने की तैयारी पुख्ता थी, लेकिन हमने कोरोना को लेकर चल रहे कामों को नहीं रोका. हमने राहत शिविरों में कोरोना की टेस्टिंग की. हमारे पास वाट्सऐप ग्रुप थे और उसके जरिए हम संपर्क में थे. केंद्र की ओर से राज्य को हर तरह की मदद मिली.  

Advertisement

किरण बेदी ने कहा कि ये एक संयुक्त प्रयास था. कैबिनेट मंत्री तक ग्राउंड पर थे. NDRF ने 24 घंटे काम किया. इस चक्रवात के कारण पुडुचेरी में कोई मौत नहीं हुई. इसका श्रेय प्रशिक्षण और तैयारी को जाता है. शहर की डी-सिल्टिंग बहुत मददगार साबित हुई. 

बता दें कि चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) बुधवार रात तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से टकराया था. इस दौरान बहुत तेज हवाएं चलीं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान निवार के समुद्र तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी शुरू हो गया था. जिस वक्त तूफान ने समुद्र तट को पार किया उस दौरान हवा की रफ्तार अत्याधिक तेज थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement