Advertisement

Delhi Murder: चार दिन बाद बरामद हुआ वो चाकू, जिससे साहिल ने साक्षी पर 21 वार करके ले ली थी जान

साक्षी मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने उस चाकू को बरामद कर लिया है, जिससे आरोपी साहिल ने साक्षी पर 21 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसने पत्थर से भी साक्षी को कुचला था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

साहिल ने साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. साहिल ने साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
aajtak.in/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रिठाला से उस चाकू को बरामद कर लिया है, जिससे आरोपी साहिल ने साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसने पत्थर से भी साक्षी को कुचला था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. 

साहिल ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार को साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए थे. इसके बाद उसने पत्थर से कुचल कर बेरहमी से साक्षी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

साक्षी के दोस्तों के बयान दर्ज

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में साक्षी के करीब 10 से ज्यादा दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें अजय उर्फ झबरू, नीतू और प्रवीन शामिल है. पुलिस ने साहिल का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा सीसीटीवी में दिख रहे 8 लोगों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनके बयान भी दर्ज कर रही है. 

रूट की पहचान हुई

कोर्ट ने गुरुवार को साहिल को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. पुलिस के मुताबिक, साहिल से पूछताछ की गई, उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू को बरामद कर लिया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने उस रूट की भी पहचान कर ली है, जिससे साहिल हत्या करने के बाद बुलंदशहर पहुंचा था. हत्या के बाद उसने कथित तौर पर रिठाला में झाडियों में चाकू फेंक दिया था. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि साहिल ने पूछताछ के दौरान बताया कि साक्षी द्वारा उसके दोस्तों के सामने उसे डांटने और वापस आने से इनकार करने के बाद वह गुस्से में था. पुलिस के मुताबिक, दोनों का रिश्ता खराब हो गया था. पुलिस ने कहा था कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि अपराध में साहिल के साथ कोई भी शामिल नहीं था, आरोपी ने कबूल किया कि उसने खुद ही इसे अंजाम दिया. 

साक्षी के शरीर पर मिले थे 34 निशान

साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान मिले थे. साहिल शाहबाद डेरी में ही अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है. उसके परिवार में 3 बहनें, मां और पिता हैं. साहिल मैकेनिक है और एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. साहिल साक्षी की हत्या करने के बाद बस से बुलंदशहर भाग गया था. यहां उसकी बुआ रहती हैं. पुलिस ने साहिल को बुलंदशहर से ही गिरफ्तार किया था. 

पुलिस की जांच और साहिल से पूछताछ में यह साफ हो गया है कि साक्षी और साहिल रिश्ते में थे. लेकिन दोनों के रिश्ते में कुछ समय से कड़वाहट आ गई थी. इसकी वजह एक और लड़का प्रवीण था. साक्षी प्रवीण के साथ पहले भी रिलेशन में थी. लेकिन वह फिर से साक्षी के करीब आ रहा था. ऐसे में साक्षी साहिल से दूरी बना रही थी. जब साहिल ने साक्षी को दोबारा साथ आने को कहा तो साक्षी और उसके दोस्त झबरू ने साहिल को धमकाया था. साहिल ने पुलिस की पूछताछ में ये कहा है कि इससे पहले कि साक्षी को लेकर झबरू उसे मारता, उसने साक्षी की ही जान ले ली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement