Advertisement

आरोप लगाएंगे, सबूत नहीं दिखाएंगे... जानिए निज्जर पर कैसे अपने ही जाल में घिरे ट्रूडो

कनाडा में मौजूद खालिस्तान समर्थकों और गैंगस्टरों पर भारत का डोजियर ट्रूडो के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा था. एस जयशकंर ने साफ कर दिया है कि ट्रूडो की सियासत इसी साठगांठ से चलती है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो
कमलजीत संधू/जितेंद्र बहादुर सिंह/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

हरदीप सिंह निज्जर एक आतंकवादी था जिसकी हत्या ने भारत और कनाडा के रिश्तों को झकझोर दिया है. एक आतंकवादी ने भारत-कनाडा के रिश्तों की गाड़ी को करीब-करीब पटरी से उतार कर रख दिया है. कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रुडो ने जब निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया तो हर कोई हैरान रह गया. ट्रुडो ने भारत पर आरोप तो लगा दिया लेकिन अभी तक वो कोई सबूत नहीं दे पाए.

Advertisement

विदेश मंत्री ने दिया दो टूक जवाब

कनाडा की इस हरकत का जवाब भारत ने दुनिया के सबसे बड़े मंच से दिया. यूएनजीसी में विदेश मंत्री एस जयंशकर ने अमेरिका और कनाडा दोनों को अच्छे से सुनाया. उन्होंने कहा कि आतंक का खेल बुरा होता है. जयशंकर यहीं नहीं रुके और इस मामल से जुड़े हर सवाल के बाउंसर पर गेंद बाउंड्री के बाहर पहुंचाई और दो टूक सुना दिया कि तमाम सबूत देने के बावजूद कनाडा ने आतंक पर कोई एक्शन नहीं लिया.

दरअसल, कनाडा में मौजूद खालिस्तान समर्थकों और गैंगस्टरों पर भारत के डोजियर ट्रूडो के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे थे. एस जयशकंर ने साफ कर दिया कि ट्रूडो की सियासत इसी साठगांठ से चलती है. ऐसे में वो भारत पर इल्जाम लगाने के बजाए उन लोगों पर कार्रवाई करें जो सांप बनकर कनाडा को ही डस सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  भारत-कनाडा में भारत को चुनेगा अमेरिका! पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने कही बड़ी बात

भारत के पास हैं सबूत

भारत लगातार ऐसा क्यों कह रहा है अब उसे सबूतों के साथ समझिए. आजतक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वो दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिससे पता चलता है कि कैसे कनाडा की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी एजेंडे के लिए किया जा रहा है.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी बब्बर खालसा इंटरनेशनल की पूरी-पूरी मदद कर रही है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल कनाडा के अलग अलग शहरों में सिख रैलियों और प्रदर्शन के जरिए फंड जुटा रहा है. जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जा रहा है.

आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन भी सामने आया है. जांच से पता चला है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने दाऊद के जरिए लश्कर-ए तैय्यबा और इंडियन मुजाहिद्दीन की मदद से भारत के खिलाफ साजिशों को अंजाम दिया. इस खुलासे से जुड़े अब ये दस्तावेज देखिए. जिनसे पता चलता है कि साल 2002 में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लखबीर सिंह के करीबी इक़बाल बंटी को अब्दुल करीम टुंडा करांची में दाऊद के बंगले पर भी लेकर गया था. जहां इनके बीच भारत के खिलाफ मीटिंग हुई.

कनाडा और पाकिस्तान दोनों की खुली पोल

Advertisement

इन दस्तावेजों से न सिर्फ पाकिस्तान बेनकाब होता है बल्कि कनाडा की भी पोल खुलती है. जो वोट के लिए खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों पर आंखें मूंदे बैठा है.एक तरफ भारत पाकिस्तान और कनाडा को बेनकाब कर रहा है. तो वहीं देश में खालिस्तान के नाम पर चल रहे खेल और आतंक की साजिश के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन शुरू कर चुका है. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने 6 राज्यों के 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें:  NIA का सबसे बड़ा हमला, खालिस्तानी और जस्टिन ट्रूडो परेशान

एनआईए का एक्शन

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में उन ठिकानों पर हुई है जहां गैंगस्टर्स और आतंकवादियों के गुर्गों का कोई कनेक्शन मिला है. पंजाब में 30 जगहों पर, राजस्थान में 13 जगहों पर, हरियाणा में 4 जगहों पर, उत्तराखंड में 2 जगहों पर और दिल्ली-उत्तर प्रदेश में एक-एक जगह NIA की टीम ने छापेमारी की. NIA उन सुरागों के सबूत तलाश रही हैं जिनसे खुलासा हुआ है कि विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकवादी और गैंगस्टर भारत में ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जरिये ड्रग्स-हथियारों के धंधे चला रहे हैं और उनकी हवाला फंडिंग भी की जा रही है.

भारत में चल रही ये कार्रवाई तस्करी, हत्या, वसूली और आतंकवाद के उस गठजोड़ को तोड़ने के लिए की जा रही है जिसमें पाकिस्तान का आईएसआई बड़े पैमाने पर इनवॉल्व है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए के पास खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों-गैंगस्टर्स और पाकिस्तानी आईएसआई के नेक्सस को लेकर बड़े इनपुट इकट्ठा हो चुके हैं जो अब तक भारत में गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ में जमा किये गए हैं. यूएपीए जैसे संगीन धाराओं के तहत गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि गैंगस्टर -खालिस्तान समर्थक आतंकवादी और आईएसआई के नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिग, ड्रग्स-हथियार सप्लाई के साथ-साथ विदेशी धरती से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जिसके लिए खालिस्तान समर्थक बने घूम रहे ट्रूडो, उसी नेता ने अब कर दी आलोचना

ऐसे तमाम सबूतों के हवाले से एनआईए अब कार्रवाई कर रही है जिसमें पंजाब के फिरोजपुर से लखबीर लांडा और अर्शदीप डल्ला के गुर्गों की धरपकड़ शुरू हुई है. इसमें एक नाम सुंदर उर्फ जोरा का भी है जो फिरोजपुर से एनआईए के हत्थे चढ़ा है. ऐसे आरोपियों और संदिग्धों की पड़ताल में एनआई ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले में हरजीत सिंह के घर पर भी छापे मारे...क्योंकि पता चला है कि हरजीत सिंह के गैंगस्टर अर्श डल्ला से रिश्ते हैं. इसी तरह दिल्ली में भी यादविंदर उर्फ जशनप्रीत नाम के शख्स के घर छापे पड़े हैं जिसके खाते में विदेश से फंडिंग हुई है और जो लगातार फोन से विदेशों में संपर्क पर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement