Advertisement

कमांडो का पहरा, CCTV से निगरानी... जानिए कैसी है डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा, जहां कैद रहेगा अमृतपाल

खालिस्तानी सर्मथक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में ले गई है जहां उसके नौ सहयोगी बंद हैं. यह एक हाई-सिक्योरिटी जेल है और यहां कट्टरपंथियों और अन्य कुख्यात अपराधियों को रखा गया है.

अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

पंजाब में मोगा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जा रहा है. अमृतपाल के करीबी सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह,जिसे 10 अप्रैल को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया था, वो और उसके अन्य आठ सहयोगी पहले से ही इस जेल में बंद है. यह जेल पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर दूर है. अमृतपाल को यहां सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा.

Advertisement

डिब्रूगढ़ जेल ही क्यों?

दरअसल अमृतपाल और उसके सहयोगियों को पंजाब या दिल्ली की जेलों में रखने के बजाय असम में इसलिए रखा जा रहा है क्योंकि यहां अलगाववादी समूह वाले गैंगस्टर भी सक्रिय हैं. आने वाले दिनों में इस जेल में ही अमृतपाल से सेंट्रल एजेंसी की कई टीमें पूछताछ कर सकती हैं. डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल के चाचा, एक फाइनेंसर, एक मीडिया सलाहकार और सुरक्षा गार्ड सहित कुल नौ सहयोगी हैं. पप्पलप्रीत सिंह, दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ बाजेके, गुरमीत सिंह बुक्कनवाल, बसंत सिंह दौलतपुरा, हरजीत सिंह, वरिंदर सिंह उर्फ फौजी, वरिंदर सिंह और गुरिंदर पाल सिंह असम की सेंट्रल जेल में बंद हैं. 

जेल की खासियत

- अमृतपाल को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा. जेल के बाहर असम पुलिस के कमांडो तैनात हैं जबकि जेल के अंदर की सुरक्षा जेल प्रशासन की होती है.

Advertisement

- 1859-60 में बनी डिब्रूगढ़ जेल को अधिकारी राज्य की सबसे सुरक्षित जेल मानते हैं. यह पूर्वोत्तर की सबसे पुरानी जेल है और इसका इस्तेमाल यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-I) के कई शीर्ष नेताओं को रखने के लिए किया जाता था.

- अधिकारियों ने कहा कि डिब्रूगढ़ जेल में अब खालिस्तानी कट्टरपंथियों को रखा गया है, परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था शुरू की गई है. जिस सेल में अमृतपाल के सहयोगियों को रखा गया है, वहां कई लेयर की सिक्योरिटी है.

- सीआरपीएफ के जवान चौबीसों घंटे जेल की रखवाली कर रहे हैं. असम पुलिस के कमांडो भी सुरक्षा में तैनात हैं.

- 57 सीसीटीवी कैमरे जेल के अंदर कैदियों और जेल गेट पर आगंतुकों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं.

- एक अन्य जेल अधिकारी ने दावा किया कि अन्य जेलों के विपरीत, डिब्रूगढ़ जेल कैदियों का प्रबंधन करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित है और 680 कैदियों को रखने की क्षमता होने के बावजूद यहां 430 से कम कैदी हैं.

सीसीटीवी किए गए ठीक

एक अधिकारी ने बताया कि जब हमें कहा गया कि पंजाब से एनएसए-कैदियों को यहां लाया जाएगा, तो हमारी टीमों ने काम नहीं कर रहे सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक कर दिया और हाई-मास्ट लाइटें लगा दीं. अमृतपाल के लगभग सभी सहयोगियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के पूर्व समर्थक हैं, जिसने 'वारिस पंजाब दे' संगठन बनाया था और अब इस संगठन की अगुवाई अमृतपाल कर रहा है. फरवरी 2022 में एक सड़क दुर्घटना में सिद्धू की दिल्ली के पास मृत्यु हो गई थी.

Advertisement

पंजाब पुलिस का बयान

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आज सुबह पौने सात बजे अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. हमें इंटेलिजेंस मिला था कि वह गुरुद्वारा के के अंदर मौजूद है, जिसके बाद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में हमने पूरे गांव को घेर लिया था. हमने गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. अमृतपाल की गिरफ्तारी एनएसए के तहत हुई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement