Advertisement

हायड्रॉलिक फेलियर की वजह से शारजाह से आ रहे विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

शारजाह से आ रहे विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. हायड्रॉलिक फेलियर  की वजह से फ्लाइट को तुरंत कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा. एयरपोर्ट के मुताबिक विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और दूसरे विमानों की उड़ान भी फिर शुरू कर दी गई है.

शारजाह से आ रहे विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग शारजाह से आ रहे विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST
  • शारजाह से आ रहे विमान में 222 यात्री सवार थे
  • कल जयपुर में इंडिगो विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

शारजाह से आ रहे विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. हायड्रॉलिक फेलियर  की वजह से फ्लाइट को तुरंत कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा. एयरपोर्ट के मुताबिक विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और दूसरे विमानों की उड़ान भी फिर शुरू कर दी गई है.

जानकारी मिली है कि इस विमान में 222 यात्री और सात क्रू मेंबर थे. पायलट को जैसे ही हायड्रॉलिक फेलियर की बात पता चली, सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत फ्लाइट को कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. उस आपातकाल लैंडिंग की वजह से कुछ देर के लिए एयरपोर्ट भी सेवाएं प्रभावित हो गई थीं. लेकिन रात 8.22 पर सबकुछ फिर सामान्य हो गया और स्थिति कंट्रोल में आ गई. अब किन कारणों से ये हायड्रॉलिक फेलियर हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

वैसे गुरुवार को दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो विमान 6 E-859 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. 

वैसे इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में स्पाइसजेट विमान बना हुआ है. कुछ ही दिनों के अंदर में कई ऐसे मामले आए हैं जिस वजह से एयरलाइन की छवि कुछ धूमिल हुई है. फिर चाहे वो चलते प्लेन का पक्षी से टकराना रहा हो या फिर इंजन में खराबी, कई मौकों पर स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है.

अब कोच्ची एयरपोर्ट पर शारजाह से आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिल गई है. गनीमत ये है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और समय रहते तकनीकी खामी को भाप लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement