Advertisement

'बिंदी लगाओ, कोई कॉमनसेन्स नहीं है क्या...', महिला पर BJP सांसद के कमेंट से भड़की कांग्रेस, बताया स्त्री विरोधी

कर्नाटक में बीजेपी सांसद मुनिस्वामी ने एक महिला से कहा था जब तुम्हारे पति जीवित हैं तो तुम बिंदी क्यों नहीं लगाती हो.  पहले बिंदी लगाएं. अरे कोई इस महिला को बिंदी लगा दो. तुम्हारे पति अभी जीवित हैं न? कोई कॉमनसेन्स नहीं है क्या.

रणदीप सिंह सूरजेवाला (फाइल फोटो) रणदीप सिंह सूरजेवाला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

कर्नाटक के कोलार जिले में बीजेपी सांसद मुनिस्वामी ने महिला दिवस पर चन्नइहा मंदिर में शॉपिंग मार्केट का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने एक महिला से कुछ ऐसा कहा कि सवाल खड़े हो गए. दरअसल यहां उन्होंने एक महिला से कहा कि जब तुम्हारे पति जीवित हैं तो तुम बिंदी क्यों नहीं लगाती हो. 

उन्होंने कहा आपने बिंदी क्यों नहीं लगाकर रखी है? आपको यहां दुकान लगाने की अनुमति किसने दी. वैष्णवी के नाम पर बोर्ड क्यों?  सिर्फ इसलिए कि कोई पैसे देता है. आप बिंदी नहीं लगाते. पहले बिंदी लगाएं. अरे कोई इस महिला को बिंदी लगा दो. तुम्हारे पति अभी जीवित हैं न? कोई कॉमनसेन्स नहीं है क्या.

Advertisement

अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने ट्विटर पर इससे जुड़ी डेक्कन हेराल्ड की एक खबर साझा करते हुए लिखा- 'पितृसत्ता को लागू करने का कितना घृणित तरीका है. यह महिलाओं को उनकी पसंद से वंचित करने का भाजपा का तरीका है. मिस्टर सांसद, यह उनका जीवन है, उनकी पसंद है और यह 'उनके' वोट की शक्ति होगी जो भाजपा और बोम्मई सरकार की इस बेशर्म स्त्री विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को समाप्त करेगी!'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement