Advertisement

अखबार के टुकड़ों से बना दी लता मंगेशकर की शानदार तस्वीर, सोशल मीडिया पर Photo Viral

लता मंगेशकर की बिना किसी रंग की फटे हुए कागज के टुकड़े से रंगीन तस्वीर बनाकर फोटोग्राफी की दुनिया में हलचल मचा दी है. हृदयनाथ मंगेशकर से कई बार संवाद होने पर भी उनकी इच्छा अधूरी रह गई.

तपन शाह ने अखबार के टुकड़ों से बना दी लता दी की तस्वीर तपन शाह ने अखबार के टुकड़ों से बना दी लता दी की तस्वीर
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • अखबार के टुकड़ों से कलाकार ने बना दी लता मंगेशकर की तस्वीर
  • कोलकाता के कलाकार तपन शाह ने बनाई तस्वीर, लोग हुए मुरीद

देश की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया और अब वो पंचतत्व में विलीन हो चुकी है. लेकिन उनकी सुरीली आवाज आज भी उनके प्रशंसकों के कानों में गूंज रही है और वो अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

कोलकाता के एक ऐसे ही प्रशंसक तपन शाह फटे हुए कागज और अखबार के टुकड़ों से बिना पेंट और रंगों का उपयोग किए हुए लता मंगेशकर की रंगीन तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. हुगली के बैंडेल इलाके में रहने वाले तपन लता मंगेशकर बेहद बड़े फैन थे और उनसे मिलकर उनका इंटरव्यू भी लेना चाहते थे. उन्होंने श्रद्धांजलि के तौर पर फटे हुए कागज और अखबार के टुकड़ों से बिना पेंट और रंगों का उपयोग किए हुए लता मंगेशकर की रंगीन तस्वीर बनाई जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा लेता है. सभी तपन के इस कलाकारी के फैन हो गए हैं.  

Advertisement

 

उस पेटिंग को और खूबसूरत बनाने के लिए तपन को लता दीदी के साक्षात्कार की जरूरत थी लेकिन उनकी यह इच्छा अधूरी ही रह गई. अंतिम बार हुगली के बेंडेल के रहने वाले तपन साहा ने अपने एक फोटोग्राफर दोस्त की मदद से बीते सितंबर लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर से फोन पर बातचीत की थी.

बातचीत के दौरान हृदयनाथ मंगेशकर ने तपन साहा को आश्वासन दिया था कि जैसे ही दीदी स्वस्थ हो जाएगी वह उनका साक्षात्कार लता दीदी से करवा देंगे. हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था और लता मंगेशकर के सबसे बड़े प्रशंसकों में एक तपन शाह की संगीत की देवी से मुलाकात करने का सपना अधूरा ही रह गया. (इनपुट - भोलानाथ शाह)

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement