Advertisement

5000 पुलिस, ड्रोन से निगरानी, स्टैंडबाय पर एक्शन फोर्स... कोलकाता में 12 घंटे ऐसी होगी सुरक्षा

कोलकाता रेप-मर्डर मामले के खिलाफ बीजेपी ने आज कोलकाता में 12 घंटे हड़ताल की अपील की है. इस दौरान शहर में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कोलकाता पुलिस ने कुछ रूट्स बनाए हैं, जहां लोगों को मुश्किलें हो सकती है. स्थानीय पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

कोलकाता में आज 12 घंटे हड़ताल कोलकाता में आज 12 घंटे हड़ताल
राजेश साहा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

कोलकाता रेप-मर्डर के विरोध में आज बीजेपी ने 12 घंटे हड़ताल की अपील की है. इसके लिए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं. हड़ताल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इनके अलावा कई प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा बढ़ाई गई है. डिप्टी कमिश्नर रैंक तक के अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'क्राइम सीन को सजाया गया था...', कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार का चौंकाने वाला आरोप

कोलकाता पुलिस में आज ऐसी रहेगी सुरक्षा:

  • पूरे शहर में कुल 5,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे.
  • तैनाती की निगरानी 15 डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) रैंक के अधिकारियों द्वारा की जाएगी, जिनमें से प्रत्येक प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे.
  • 5 संयुक्त आयुक्त सुरक्षा की देखरेख करेंगे, ताकि किसी भी संभावित घटना से जल्द से जल्द निपटा जा सके.
  • एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) शहर भर में कानून और व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो संचालन की प्रभावी ढंग से निगरानी करेंगे.
  • पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी होगी और इसके लिए संयुक्त सीपी (मुख्यालय) में निगरानी केंद्र स्थापित किया गया है. इस दौरान हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

कोलकाता के कुछ प्रमुख स्थानों पर खासतौर पर निगरानी रखी जाएगी, जहां आमतौर पर भारी ट्रैफिक होती है. इनमें...

Advertisement
  • सेंट्रल एवेन्यू
  • हजरा मोर
  • श्यामबाजार फाइव पॉइंट
  • एस्प्लेनेड
  • राशबिहारी एवेन्यू

हड़ताल के दौरान स्टैंडबाय पर रहेंगी टीमें

हड़ताल के दौरान 49 पीसीआर वैन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक शहर में गश्त करेंगी, जिससे विभिन्न इलाकों में किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) जैसे स्पेशल फोर्स स्टैंडबाय पर रहेंगे, जो जरूरत पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए तैयार रहेंगे.

हड़ताल के दौरान जरूरी पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी. कोलकाता पुलिस ने कुछ रूट्स बनाई है, जहां लोगों को किसी भी परेशानी का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

  • श्यामबाजार फाइव पॉइंट्स
  • मलपारा क्रॉसिंग
  • गिरीश पार्क
  • बैंक ऑफ इंडिया मोड़
  • ठाकुरपुकुर 3 ए बस स्टैंड
  • एक्साइड मोड़
  • रूबी मोड़
  • गरिया मोड़
  • बल्लीगंज फारी
  • सी.आर. एवेन्यू पर 6, मुरलीधर सेन लेन में भाजपा कार्यालय के आसपास
  • हावड़ा ब्रिज एप्रोच
  • 7 महाराजा टैगोर रोड, धाकुरिया में भाजपा दक्षिण कोलकाता कार्यालय
  • डोरिना क्रॉसिंग
  • सिंथी मोड़
  • गरियाहाट मोड़
  • राशबिहारी मोड़
  • दमदम चिरियामोड़
  • किडरपोर क्रॉसिंग
  • बिधाननगर रेलवे स्टेशन के पास सीआईटी स्कीम VII एम
  • उल्टाडांगा मेन रोड
  • एम.जी. रोड और कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग
  • मनिकतला मोड़
  • कांकुरगाछी मोड़
  • सी.आर. एवेन्यू और एम.जी. रोड क्रॉसिंग
  • कोलूटाला मोड़
  • हाजरा मोड़
  • आरएसएम स्क्वायर
  • बेहाला 14 नंबर बस स्टैंड
  • जादवपुर 8बी बस स्टैंड
  • हेस्टिंग्स मोड़

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement