Advertisement

कोलकाता निगम चुनाव: पोलिंग बूथ के बाहर बम फेंकने पर भिड़ीं TMC-BJP, कांग्रेस ने कहा- दोबारा चुनाव हो

बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर मीना देवी पुरोहित पर टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया, उनके कपड़े फाड़ दिए. पश्चिम बंगाल में कोई महिला सुरक्षित नहीं है. एक और ट्वीट में कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी उम्मीदवार की पत्नी को उसकी 8 साल की बेटी के सामने रेप और हत्या की धमकी दी.

पोलिंग बूथ के बाहर महिला मतदाता की मदद करती पुलिस. पोलिंग बूथ के बाहर महिला मतदाता की मदद करती पुलिस.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • भाजपा का आरोप- हमारे उम्मीदवार की पत्नी को रेप और हत्या की धमकी दी गई
  • खन्ना इलाके में एक पोलिंग बूथ में कपड़े से ढंका मिला सीसीटीवी कैमरा

कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव के लिए रविवार को 144 वार्डों के 4,959 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगों ने मतदान शुरू किया. वोटिंग शुरू होने के कुछ घंटे बाद कोलकाता नगर निगम के खन्ना हाई स्कूल के पास मतदान बूथ के बाहर रविवार सुबह करीब 10 बजे दो बम फेंके गए.

बम फेंके जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. कोलकाता पुलिस उपायुक्त प्रियब्रत रॉय के मुताबिक, अचानक ही पोलिंग बूथ के सामने 2 बम फेंके गए. इस दौरान वहां कोई वोटर मौजूद नहीं था. फिलहाल, बूथ के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस इलाके में गश्त लगाकर वोटर्स का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है. बम फेंकने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Advertisement

बम फेंकने को लेकर राजनीति शुरू

उधर, बम फेंके जाने की घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई. टीएमसी ने विपक्षी पार्टियों पर बम फेंकने का आरोप लगाया. वहीं सीपीएम उम्मीदवार मौसमी घोष ने आरोप लगाया है कि बम टीएमसी के लोगों ने फेंका है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी चाहती है कि जनता वोटिंग में शामिल न हो. वहीं निर्दलीय उम्मदीवारों का दावा है कि भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें निशाना बनाने के लिए बम फेंकवाया है. कांग्रेस ने इस वार्ड में पुनर्मतदान की मांग की है. 

सीसीटीवी ढकने और बम फेंके जाने की घटना पर टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि मामले से हमारी पार्टी का कुछ लेना-देना नहीं है. कोलकाता के लोग ममता दीदी और अभिषेक बनर्जी के साथ हैं. टीएमसी को ये सब कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है, हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं. कोलकाता के मौजूदा मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता अपने केंद्रीय नेतृत्व को दिखाना चाहती है कि हम एक्टिव हैं, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस अच्छा काम कर रही है. 

Advertisement

खन्ना इलाके में ही पोलिंग बूथ में कपड़े से ढंका मिला सीसीटीवी

खन्ना इलाके में ही एक अन्य पोलिंग बूथ में लगा सीसीटीवी कैमरे के कपड़े से कवर करे जाने की खबर आई. इस संबंध में कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो को बंगाल बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर ममता प्रशासन पर सेटिंग का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान के लिए बाहर आने से रोकने के लिए पूरे कोलकाता में बम फेंके जा रहे हैं. यह ममता बनर्जी का हिंसक और अराजक प्रशासन है. पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष केएमसी चुनाव कराने में विफल रहा है.

उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि 5 बार की बीजेपी पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर मीना देवी पुरोहित पर टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया, उनके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान कोलकाता पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पश्चिम बंगाल में कोई महिला सुरक्षित नहीं है. उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी उम्मीदवार की पत्नी को उसकी 8 साल की बेटी के सामने रेप और हत्या की धमकी दी. 

 राज्य चुनाव आयोग के सचिव नीलांजन सांडिल्य ने कहा कि आयोग के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी मतदान केद्रों पर करीब 23,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा. वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होगी. फिलहाल, कोलकाता नगर निगम पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने कोलकाता महानगर के सभी 16 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement