Advertisement

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले की ट्रांजिट रिमांड मंजूर, बंगाल से कर्नाटक लेकर आएगी NIA

एनआईए ने बताया कि आरोपी अदबुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता से लगभग 190 किलोमीटर दूर पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय पर्यटन शहर दीघा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था और शाजिब ने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था.

बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में एक मार्च को ब्लास्ट हुआ था. (File Photo) बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में एक मार्च को ब्लास्ट हुआ था. (File Photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

कोलकाता की कोर्ट ने शुक्रवार को बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में दो आरोपियों को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. इससे एनआईए को आगे की जांच के लिए उन्हें बेंगलुरु ले जाने की अनुमति मिल गई है. यहां शहर सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश ने एजेंसी की प्रार्थना के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ट्रांजिट रिमांड दे दी.

Advertisement

एनआईए ने बताया कि आरोपी अदबुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता से लगभग 190 किलोमीटर दूर पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय पर्यटन शहर दीघा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था और शाजिब ने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था.

इससे पहले एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक जगह सहित कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया था. एनआईए ने इस केस को 3 मार्च को अपने हाथ में लिया था. NIA ने कुछ दिनों पहले प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि ब्लास्ट को किसने अंजाम दिया था.

Advertisement

नवरात्र में फिर खुला रामेश्वरम कैफे

बता दें कि एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि कैफे में टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम धमाका किया गया था. धमाके के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर कैफे को बड़ी धूमधाम से फिर से खोला गया था.

प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. एंट्री की अनुमति देने से पहले कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक की हैंडहेल्ड डिटेक्टरों से जांच की जाएगी. सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement