Advertisement

पूर्व नेशनल फुटबॉलर के घर में मिला खून से लथपथ शव, ड्राइवर गिरफ्तार

कोलकाता में स्वर्गीय फुटबॉलर पीके बनर्जी के आवास से शुक्रवार रात एक खून से लथपथ शव बरामद किया गया. मृत की पहचान घर के नौकर, भागीरथ मुहुरी के रूप में की गई है. पुलिस ने परिवार के ड्राइवर, बरुण घोष को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित स्वर्गीय फुटबॉलर पीके बनर्जी के आवास से शुक्रवार रात खून से लथपथ हालत में एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान घर के नौकर, भागीरथ मुहुरी के रूप में की गई है, जिसकी हत्या के आरोपी के रूप में परिवार के ड्राइवर, बरुण घोष को गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मृतक का शव उनके आवास पर पाया गया, और जब उसे बिधाननगर म्युनिसिपल अस्पताल ले जाया गया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. स्वर्गीय प्रदीप कुमार बनर्जी भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के फुटबॉलर थे. वे कोलकाता के साल्टलेक इलाके में स्थित अपने घर में रहते थे. पीके बनर्जी की बेटी घर में रहती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: जमीन विवाद बना मौत का कारण, होली के दिन भाई ने कर दी बहन की बेरहमी से हत्या

शराब पीने को लेकर हुई थी बहस

पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि होली के दिन, घर के नौकर भागीरथ मुहुरी और ड्राइवर बरुण घोष के बीच शराब पीने को लेकर गरमागरमी हुई थी. आरोप है कि इसी विवाद के चलते देर रात बरुण घोष ने भागीरथ पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा. इस हमले के बाद भागीरथ मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े.

होली के मौके पर कर दी हत्या

घटना की सूचना मिलते ही बिधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. यह घटना क्षेत्र में खलबली मचाने वाली बन गई है, खासकर क्योंकि यह घटना ऐसे समय पर घटी जब लोग होली का त्योहार मना रहे थे. साल्ट लेक के जीडी ब्लॉक जैसे समृद्ध इलाके में ऐसी घटना होने से स्थानीय लोग डर में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीरभूम में होली पर हिंसक झड़प, इंटरनेट बैन, 20 से ज्यादा गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर बरुण घोष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विवाद मात्र शराब पीने की वजह से हुआ था या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी था. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसकी हिरासत की मांग की है. पुलिस की आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement