Advertisement

'अकेले संजय नहीं, दरिंदगी में और भी लोग शामिल होंगे', बोली कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी की सास

कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय के बारे में कहा जा रहा है कि उसने तीन-चार शादियां की हैं. हमारे सहयोगी 'लल्लनटॉप' की टीम ने आरोपी के एक सास दुर्गा देवी से बातचीत की और संजय के बारे में जानने की कोशिश की.

कोलकाता रेप और मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय. (PTI Photo) कोलकाता रेप और मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय. (PTI Photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने संजय रॉय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. संजय 2019 से कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के साथ एक सिविक वॉलंटियर के रूप में काम कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद से संजय रॉय के बारे में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि उसने तीन-चार शादियां की हैं. हमारे सहयोगी 'दी लल्लनटॉप' की टीम ने आरोपी के एक सास दुर्गा देवी से बातचीत की और संजय के बारे में जानने की कोशिश की.

Advertisement

दुर्गा देवी ने बताया कि उनकी बेटी शांति की शादी 19 फरवरी, 2022 को संजय रॉय से हुई थी. अगस्त 2023 में शांति का कैंसर से निधन हो गया. उसकी एक शादी पहले हो चुकी थी. पहली पत्नी से तलाक होने के बाद संजय ने मेरी बेटी से शादी की थी. दुर्गा देवी ने कहा कि संजय के साथ शादी के बाद मेरी बेटी का जीवन अच्छा नहीं चल रहा था. उन्होंने कहा, 'तीन महीने की गर्भवती होने के बाद उसका मिसकैरेज हो गया था. संजय ने मेरी बेटी को बहुत मारा था. उसने हमें फोन करके इस बारे में जानकारी दी. कालीघाट पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.'

उन्होंने आगे कहा, '​बेटी की तबीयत खराब हुई, तो हमने जांच करवाया जिसमें कैंसर का पता चला. हमने ही उसका इलाज शुरू कराया. संजय पैसे नहीं देता था. वह पुलिस की वर्दी पहनता था. कहता था कि पुलिस में काम करता है. मिलिट्री कैम्प में जैसी वर्दी होती है, वैसा ही पहनता था. उसकी दो बहनें भी पुलिस में हैं. संजय के साथ उसके कोई सर भी थे, जिसके साथ वह आता जाता था.' दुर्गा देवी की दूसरी बेटी ने बताया कि दीदी (संजय की पत्नी शांति) की मौत के बाद संजय रॉय हमारा फोन नहीं उठाता था, न ही कभी आया. हमसे पूरी तरह कट गया. 

Advertisement

दुर्गा देवी की दूसरी बेटी ने बताया कि संजय उसकी बहन को शराब पीकर मारता पीटता था. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बारे में दुर्गा देवी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता संजय अकेला ये सब कर सकता है. कैसे किया पता नहीं. उसके साथ जरूर और लोग रहे होंगे. नहीं तो उसमें अकेले इतनी हिम्मत नहीं होगी, किसी डॉक्टर और सिस्टर को मारने की.' बता दें कि इस वीभत्स घटना की जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है. मामले में सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम ने क्राइम सीन का निरीक्षण किया है.

कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया संजय रॉय?

सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को घटना के दिन सुबह 4 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. उसने गले में ब्लूटूथ डिवाइस पहन रखी थी. हालांकि, 40 मिनट बाद जब वह बिल्डिंग से बाहर निकला तो ईयरफोन गायब था. पुलिस को पीड़ित डॉक्टर की डेड बॉडी के पास ब्लूटूथ डिवाइस पड़ी मिली. जांच में पता चला कि यह डिवाइस संजय रॉय के मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट थी. इस तरह पुलिस को इस वीभत्स वारदात के साथ संजय रॉय का लिंक मिला.

Advertisement

कोलकाता पुलिस की जांच से पता चला है कि रॉय के मोबाइल फोन में कई हिंसक और अश्लील वीिडयो क्लिप थीं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उसने कथित तौर पर बिना किसी पछतावे के अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस से कहा, 'यदि आप चाहें, तो आप मुझे फांसी दे सकते हैं.' संजय रॉय के पड़ोसियों ने उसके निजी जीवन के बारे में कई बातें बताई. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने कई शादियां की हैं. उसकी तीन पत्नियां उसके दुर्व्यवहारी स्वभाव के कारण उसे छोड़कर चली गईं. उसकी चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement