
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामला देशभर में तूल पकड़ रहा है. कोलकाता समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर गए डॉक्टरों की मांग है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर संदीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मृतक लेडी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी और मुझे सोशल मीडिया पर डिफेम किया जा रहा है. इसलिए एक पैरेंटस की तरह मैं इस्तीफा दे रहा हूं. मै नहीं चाहता कि फ्यूचर में किसी के साथ ऐसा कुछ हो."
बीते 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) और 103 (मर्डर) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी संजय रॉय फिलहाल 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है.
कोलकाता में हुई इस घटना के विरोध में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी, सर्जरी और लैब का काम रेजिडेंट डॉक्टर ही देखते हैं. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. एक दिन पहले ही देश की राजधानी के एम्स अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला था.
दिल्ली के इन अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, कलावती बाल चिकित्सालय, सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, सफदरजंग अस्पताल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबंधित लोकनायक अस्पताल, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल सहित अन्य कई सरकारी अस्पतालों में भी आज ओपीडी सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में काम बंद हैं.
लेडी डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या के आरोपी ने की थी 4 शादियां, 3 पत्नियों ने गलत आचरण की वजह से छोड़ा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखने का आदी था. इतना ही नहीं आरोपी को अस्पताल में बेरोक-टोक एंट्री भी है. इसी वजह से उस पर किसी को ऐसा शक नहीं था और वारदात वाली रात भी वो अस्पताल के अंदर कई बार आया-गया था. वो शुक्रवार की रात 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया. वहां शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखा. इसके बाद सुबह 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया. इसके बाद करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए देखा गया था.