Advertisement

कोलकाता नगर निगम चुनाव: ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी भी जीतीं

कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को फायदा हुआ है, वहीं बीजेपी पिछड़ गई है. इस चुनाव में सीएम ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी भी जीत गई हैं.

काजरी बनर्जी (फाइल फोटो) काजरी बनर्जी (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आए
  • ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी भी जीतीं

कोलकाता नगर निगम चुनाव में ममता बनर्जी की TMC कुल 144 में से 78 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं 54 को जीत चुकी है. जीते हुए उम्मीदवारों में एक नाम ममता बनर्जी के परिवार से भी है. वार्ड नंबर 73 से जीतीं काजरी बनर्जी (kajri banerjee) ममता के भाई की पत्नी हैं. इसके साथ ही बनर्जी परिवार के तीसरे सदस्य की किसी चुनाव में जीत हुई है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी की पत्नी काजरी बनर्जी 73 नंबर वार्ड से लगभग 6500 वोट से जीत गई हैं. राजनीति में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बाद काजरी तीसरी सदस्य हैं.

बीजेपी के लिए खास नहीं रहा चुनाव

बीजेपी के लिए यह चुनाव बहुत खास नहीं रहा. बीजेपी इस बार सिर्फ तीन सीटें जीतने में कामयाब हुई है, जबकि 2015 में उसने सात वार्ड में जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी से मीना देवी पुरोहित, सजल घोष और विजय ओझा ने केएमसी चुनाव जीता है.

पिछली बार के नतीजे देखें तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान सीपीएम को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी.

Advertisement

बीजेपी को 7 सीट मिली थी जो 2010 के 3 सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी. वहीं कांग्रेस को 2010 में 8 सीट के मुकाबले 2015 में 5 सीट मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement