
कोलकाता के कैमक स्ट्रीट में एक नाइट क्लब टॉयरूम में चेन से बंधे हुए एक बंदर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है, जिससे पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस क्लब की आलोचना की और पुलिस से एक्शन लेने की अपील की.
दरअसल कोलकाता में एक नाइट क्लब को अपने परिसर में चेन से बंधे हुए बंदर का वीडियो वायरल हो गया. इसको लेकर पशु प्रेमियों ने बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया दी. शहर के कैमक स्ट्रीट इलाके में स्थित नाइट क्लब टॉयरूम ने शुक्रवार को 'सर्कस' थीम पर एक पार्टी का आयोजन किया था, जहां परिसर के अंदर एक चेन से बंधा हुआ बंदर देखा गया.
कोलकाता पुलिस ने वन रेंज अधिकारी की शिकायत पर नाइट क्लब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की. हालांकि क्लब ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया. शिकायत में कहा गया, "टॉयरूम के मैनेजमेंट ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर 16 जून को एक सर्कस थीम पार्टी का आयोजन किया. उस दौरान उन्होंने मनोरंजन के लिए एक बंदर के बच्चे को जंजीर से बांध दिया, जो उस जानवर के प्रति क्रूरता दिखाता है."
स्वस्तिका मुखर्जी ने भी शेयर किया वीडियो
बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए टॉयरूम पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया. इसको लेकर दो छोटे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. मुखर्जी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मुझे कम से कम कहने में शर्म आ रही है! टॉयरूम कोलकाता में जो हुआ, वो बहुत ही परेशान कर देने वाला है. यह जो भी किया है, सभी गलत कारणों से हुआ है."
नाइट क्लब ने दी आरोपों पर सफाई
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नाइट क्लब ने कहा कि कोई भी जानवर परिसर में प्रवेश नहीं करता है. कुछ मदारियों ने रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्हें अंदर शो दिखाने की इजाजत नहीं थी. क्लब के अनुसार, मदारी क्लब के ग्राउंड लेवल एरिया में थे.
रेस्तरां ने कहा, "मदारी या बंदरों की देखभाल करने वाले क्लब में हमारे पास आए और हमने बहुत विनम्रता से उन्हें अंदर किसी भी तरह की गतिविधि करने से मना कर दिया. जिस पर सहमति जताते हुए, वे मॉल के प्रवेश द्वार के निचले स्तर पर चले गए और वहां से अपनी आजीविका चलाने के लिए बैठ गए. बंदरों को चोट नहीं लगी, घायल या नुकसान नहीं हुआ और वे हमेशा मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर देखभाल करने वालों के साथ रहते थे."
हम जानवरों की परवाह करते हैं: नाइट क्लब
इसके साथ ही क्लब की ओर से कहा गया है कि हम सभी की तरह जानवरों की भी परवाह करते हैं और ऐसी गतिविधियां कभी नहीं करेंगे जहां उन्हें नुकसान पहुंचाया जाए या उन्हें पिंजरे में रखा जाए. अगर हमने अनजाने में किसी की भावनाओं या भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं.