Advertisement

ममता बनर्जी के घर पर कथित तोड़फोड़ की साजिश, कोलकाता पुलिस ने 5 आरोपी किए अरेस्ट

कोलकाता पुलिस ने जिन आरोपियों को अरेस्ट किया उनमें शुभम सेन शर्मा (ऑडियो क्लिप भेजी), स्वागता बनर्जी (ग्रुप की क्रिएटर), अरिजीत डे (ग्रुप एडमिन), वर्षा घोष और कृष्णा घोष शामिल हैं. आरोप है कि ये लोग ममता बनर्जी के घर पर तोड़फोड़ की साजिश रच रहे थे.

ममता बनर्जी के घर पर हो रही थी तोड़फोड़ की साजिश (फाइल फोटो) ममता बनर्जी के घर पर हो रही थी तोड़फोड़ की साजिश (फाइल फोटो)
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर तोड़फोड़ की कथित साजिश के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. यह साजिश कथित तौर पर 'वी वांट जस्टिस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में रची गई थी, जिसमें एक वॉयस क्लिप प्रसारित की गई थी. 

इस वॉयस क्लिप के जरिए सदस्यों को दक्षिण कोलकाता के एक इलाके कालीघाट में इकट्ठा होने और इस कृत्य को अंजाम देने के लिए उकसाया गया था. ऑडियो क्लिप का क्रिएटर शुभम सेन शर्मा भी गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल है. क्लिप में मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित घर पर तोड़फोड़ करने और उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की स्पष्ट धमकी दी गई थी.

Advertisement

पुलिस का दावा- ऑडियो क्लिप में रची गई थी साजिश

 पुलिस सूत्रों के अनुसार शर्मा ने ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर कहा, "नबन्ना (सचिवालय) जाने की जरूरत नहीं है, एक काम करो, चलो सब मिलकर कालीघाट चलते हैं और तोड़फोड़ करते हैं. इसके बाद ममता बनर्जी अपने आप ही अलग हो जाएंगी. वह खुद ही इस्तीफा दे देंगी. उनके मन में डर है."

कथित तौर पर उन्होंने कहा, "पुलिस कालीघाट की सुरक्षा कब तक करेगी? एक घंटा? दो घंटे? कितने पुलिस वाले आएंगे? मुश्किल से 20-30? हमारे पास और भी बहुत से लोग हैं. प्रेशर मत लो, कालीघाट आओ, हम भी जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें: नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक सयान लाहिड़ी कौन हैं, स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट से ममता क्यों खौफ में हैं?

पांच लोग गिरफ्तार

व्हाट्सएप ग्रुप के क्रिएटर और एडमिन समेत चार अन्य लोगों को साजिश में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया.  सूत्रों से इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कोलकाता में 'नबन्ना अभिजन' रैली में भड़की हिंसा के सिलसिले में नवगठित छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता प्रबीर को भी गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस ने जिन आरोपियों को अरेस्ट किया उनमें शुभम सेन शर्मा (ऑडियो क्लिप भेजी), स्वागता बनर्जी (ग्रुप की क्रिएटर), अरिजीत डे (ग्रुप एडमिन), वर्षा घोष और कृष्णा घोष शामिल हैं.

हाल ही में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में छात्र संगठनों द्वारा सचिवालय तक मार्च निकालने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे. विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. इस दौरान कई लोग घायल हुए और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.  कई घंटों तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने कहा कि झड़पों में उनके 15 और राज्य पुलिस बल के 14 जवान घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने ऐसा क्या कहा कि भड़क उठे असम, ओडिशा और मणिपुर के मुख्यमंत्री?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement