Advertisement

Kolkata Viral Video: कोलकाता कमिश्‍नर को मांगनी पड़ी माफी, बोले- 'मैं शर्मिंदा हूं', जानें ऐसा क्‍या हुआ?

Kolkata Viral Video: कोलकाता (Kolkata) में एक ऐसी हरकत हुई, जिसके कारण पुलिस कमिश्‍नर सौमेन मित्र (Kolkata CP Soumen Mitra ) को माफी मांगनी पड़ गई. दरअसल- एक संदिग्‍ध चोर की एक सिविक वॉलिंटियर (Civic volunteer) ने पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Kolkata Video Viral) हो गया. पुलिस (Kolkata Police) ने इसके बाद सिविक वॉलिंटियर को बर्खास्‍त कर दिया है. उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गये हैं.

Kolkata viral video Kolkata viral video
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • कोलकाता में सामने आई शर्मनाक घटना
  • युवक को पटक पटक कर वॉलिंटियर ने पीटा
  • आरोपी को कोलकाता पुलिस ने किया बर्खास्‍त

Kolkata Viral Video: कोलकाता में एक सिविल वॉलियंटिर की हरकत पर कोलकाता पुलिस के कमिश्‍नर को मांगनी पड़ गई. दरअसल, एक सिविक वॉलिंटियर ने संदिग्‍ध चोर की पिटाई कर दी. ये वॉलिंटियर इस चोर को अपने जूते से बुरी तरह से पीट रहा था. इस दौरान आसपास भीड़ भी जमा हो गई.

इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद सोशल मीडिया पर कोलकाता पुलिस को आलोचना का शिकार होना पड़ा. वहीं घटना की जानकारी जब कोलकाता के कमिश्‍नर सौमेन मित्र को हुई तो उन्‍होंने वॉलिंटियर के आचरण को हैरान करनेवाला बताया, वह इस हरकत से काफी दुखी नजर आए. सौमेन ने कहा, 'मैं शर्मिंदा हूं'. 

Advertisement

MP: बकरा चोरी के आरोप में भीड़ ने खंभे से बांधकर 2 युवकों को पीटा, पुलिस ने छुड़ाया

अब आपको बता देते हैं आखिर ये पूरा मामला क्‍या है, दरअसल- कोलकाता के एक्साइड मोड़ पर एक हावड़ा की तरफ बस जा रही थी. इस  बस में महिला का बैग छीनकर भागने के आरोप में सिविक वॉलिंटियर तन्मोय विश्वास ने एक युवक को पकड़ लिया.

इसके बाद इसके बाद सिविक वॉलिंटियर ने इस युवक को सड़क पर पटक-पटक कर अपने बूट से युवक को जमकर पीटा. इस दौरान आसपास में काफी लोग जमा हो गए. सोशल मीडिया में घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ. कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलिंटियर तन्‍मोय को बर्खास्त कर दिया है. वहीं उस दिन इलाके में जो भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे, उनको तलब किया गया है. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करने के निर्देश भी कोलकाता पुलिस ने दिए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement