Advertisement

बैंकॉक से आ रही फ्लाइट में मारपीट करने वाले यात्रियों पर 'शिकंजा', कोलकाता पुलिस ने दर्ज की FIR

सोशल मीडिया पर बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट के अंदर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने संज्ञान लिया था और मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग कर कार्रवाई की बात कही थी.

BCAS की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है BCAS की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

बैंकॉक से कोलकाता जा रही फ्लाइट में मारपीट मामले में एक्शन हुआ है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को कोलकाता में पुलिस ने आरोपी यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. सूत्रों की मानें तो कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस थाने में पुलिस ने दो से तीन यात्रियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट के अंदर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने संज्ञान लिया था और मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग कर कार्रवाई की बात कही थी. इसको लेकर BCAS के डीजी जुल्फिकार हसन ने कहा था कि हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें कोलकाता जाने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है. BCAS ने संबंधित प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि विमान के अंदर मारपीट वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चार-पांच लोगों का ग्रुप पहले तो एक शख्स से बहस करता है और फिर उसे पीटने लगता है. वो उस अकेले शख्स पर थप्पड़ों और घूंसों की बौछार कर देते हैं. शख्स अपना चेहरा बचाने का प्रयास करता है लेकिन लोग उसे पीटते रहते हैं. इस बीच क्रू स्टाफ बीच-बचाव करने आता है लेकिन झगड़ा बंद नहीं होता. विमान के अंदर बाकी के यात्री इस पूरे विवाद को अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर देख रहे होते हैं. 

Advertisement

वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है, जहां इसे अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. किसी ने कहा मारपीट करने वालों को फिर कभी विमान में ना चढ़ने दिया जाए तो किसी ने कहा उन्हें जेल भेज देना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement