Advertisement

'क्राइम सीन को सजाया गया था...', कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार का चौंकाने वाला आरोप

कोलकाता में रेप पीड़िता के माता-पिता ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है और दावा किया है कि अपराध स्थल को मैनिपुलेट किया गया था. उनका कहना है कि डीसी सेंट्रल द्वारा दी गई जानकारी गलत है और क्राइम सीन को घेरा नहीं गया था. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ न्याय चाहते हैं और राजनीति में नहीं उलझना चाहते.

कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार का बड़ा आरोप कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार का बड़ा आरोप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

कोलकाता की रेप पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस प्रशासन और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, उन्हें अस्पताल के अंदर दोपहर 3 बजे तक जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. उनका कहना है कि डीसी सेंट्रल ने झूठ बोला, और अपराध स्थल को एकदम से सजाया गया हो सकता है, क्योंकि वहां सीपी (पुलिस कमीश्नर) भी मौजूद थे. परिवार का दावा है कि तबतक क्राइम सीन की घेराबंदी नहीं की गई थी और लोग वहां स्वतंत्र रूप से घूम रहे थे.

Advertisement

पीड़िता के परिवार का कहना है कि संजिब मुखर्जी, जो उनके साथ थे और प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, उनके पड़ोसी और भाई की तरह हैं. उन्होंने कहा कि वह राजनीति से जुड़े हैं या नहीं यह नहीं कह सकते. एफआईआर और क्रिमेशन सर्टिफिकेट्स को उन्होंने ही पूरा किया है, और वह परिवार के सदस्य जैसे हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या कोलकाता कांड में इंसाफ की मांग को कुचलने की कोश‍िश की जा रही? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

सिर्फ एक बकरा क्यों बनाया? पिता का सवाल

पीड़िता के परिवार का कहना है कि वे राजनीती में उलझना नहीं चाहते, उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए. उनका मुख्य आरोप पुलिस प्रशासन और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ है. पीड़िता के पिता ने सवाल उठाया कि सिर्फ एक बकरा क्यों बनाया गया है? और बाकी अपराधी कहां हैं? करीब 10-11 दिनों से संदीप घोष सीबीआई कार्यालय जा रहे हैं, फिर भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

पीड़िता के परिवार को न्याय का इंतजार

कुनाल घोष ने इस घटना को एक "अचानक हुई घटना" कहा है, जिससे पीड़िता के माता-पिता बहुत दुखी हैं. उन्हें पुलिस से भी कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिल रहा है. प्रदर्शनकारी छात्रों को माता-पिता ने सलाम और शुभकामनाएं दी हैं, जिन्होंने इस अपराध के खिलाफ संघर्ष किया है. वे छात्रों के साथ खड़े हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस न्याय के संघर्ष को जारी रखें.

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड को लेकर इंसाफ की मांग कम और सियासत ज्यादा? देखें दंगल च‍ित्रा के साथ

इस बीच, सीबीआई ने आरजी कर केस में एएसआई अनुप दत्ता पर पॉलिग्राफ टेस्ट की इजाजत मांगी है. अनुप दत्ता से पहले सीबी ने पूछताछ की थी. यह मामला अब तक उलझा हुआ है और पीड़िता के परिवार को अभी भी न्याय का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement