Advertisement

शर्मनाक... डेथ सर्टिफिकेट के लिए दर-दर भटक रहा कोलकाता रेप-मर्डर कांड की पीड़िता का परिवार

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को आज भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता का परिवार अपनी बेटी के डेथ सर्टिफिकेट के लिए दर-दर की ठोंकर खाने को मजबूर है. लेकिन उन्हें डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है.

कोलकाता में हुए इस केस के बाद लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन चला था. कोलकाता में हुए इस केस के बाद लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन चला था.
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

कोलकाता के जिस RG कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, उस मामले की पीड़िता के परिवार को अपनी बेटी के डेथ सर्टिफिकेट के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

पीड़िता के मामता पिता का आरोप है कि वे डेथ सर्किफिकेट के लिए कभी अस्पताल तो कभी कोलकाता नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दोनों ही सर्टिफिकेट का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं. 

Advertisement

डेथ सर्टिफिकेट का कर रहे इंतजार

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पानीहाटी नगर पालिका ने दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी कर दिया था, लेकिन पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि वे अब तक कोलकाता नगर निगम (KMC) से मिलने वाले डेथ सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं.

परिवार को भटका रहे अधिकारी 

ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने बताया कि जब उन्होंने KMC से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि RG कर की तरफ से डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. वहीं, जब उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने डेथ सर्टिफिकेट केएमसी से मिलने की बात कही.

आरोपी ने डॉक्टर पर किया था अटैक

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की 9 अगस्त 2024 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि आरोपी सुबह करीब 4 बजे चेस्ट मेडिसिन के सेमिनार रूम में पहुंचा था. उस वक्त जूनियर डॉक्टर कंबल ओढ़कर सो रही थी. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पहले उसके शरीर पर कई हमले किए. फिर कंबल हटाया.

Advertisement

रेप के बाद की गई थी हत्या

जब ट्रेनी डॉक्टर ने आरोपी का विरोध किया था तो उसने हमला किया. हमला करने के बाद आरोपी ने उसका गला पकड़ा और चेहरे, पेट और छाती पर कई मुक्के मारे. इससे पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी ने ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement