Advertisement

बेंगलुरू, मुंबई और पुणे को भी छोड़ा पीछे, सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर बना कोलकाता

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक, कोलकाता ने बेंगलुरु, पुणे और मुंबई को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर बन गया है. ग्लोबल लेवल पर ट्रैफिक के मामले में कोलकाता दूसरे स्थान पर है.

कोलकाता बना सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर (India Today photo) कोलकाता बना सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर (India Today photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

कोलकाता भारत का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर बन गया है, जो बेंगलुरु, पुणे और मुंबई जैसे देश के अन्य बड़े महानगरों को भी पीछे कर चुका है. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स की वैश्विक ट्रैफिक कॉन्गेस्शन रिपोर्ट में समय-समय पर ट्रैफिक पैटर्न और हालात का विश्लेषण किया जाता है. इस रिपोर्ट पर कोलकाता को सबसे ऊपर रखा गया है और शहर के प्लानर्स और आम लोगों को चेतावनी भी दी गई है.

Advertisement

कई सालों से बेंगलुरु भारत के सबसे बड़े ट्रैफिक चुनौतियों का सामना करता रहा है, लेकिन अब कोलकाता ने इसे पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 10 किलोमीटर की यात्रा के लिए औसत समय 34 मिनट 33 सेकंड लगते हैं, जिसकी औसत गति 17.4 किमी प्रति घंटा है. वहीं, बेंगलुरु के लिए यह समय 34 मिनट 10 सेकंड था. इस लिस्ट में पुणे, हैदराबाद और चेन्नई टॉप पांच शहरों में शामिल हैं, जहां भारी ट्रैफिक लगती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गाजीपुर फ्लाईओवर पर हिट एंड रन... गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के SI की दर्दनाक मौत

ग्लोबल लेवल पर दूसरे स्थान पर है कोलकाता

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने कोलकाता को ग्लोबल लेवल पर दूसरे नंबर पर रखा है, जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक लगती है. सिर्फ कोलम्बिया के बैरंकीला शहर से कोलकाता पीछे है, जहां 10 किलोमीटर की यात्रा का औसत समय 36 मिनट 6 सेकंड है.

Advertisement

अनियंत्रित पार्किंग से भी पीक आवर में लगती है ट्रैफिक

श्रुति शाह ने इंडिया टुडे से कहा कि यह खबर चिंताजनक है. मैं लंबे समय तक देरी और ईंधन लागत में बढ़ोतरी का सामना करती हूं. हालांकि मेट्रो एक्सपैंशन और फ्लाईओवर के निर्माण का वादा उत्साह पैदा करने वाली बात है, लेकिन प्रगति बहुत धीमी है. इस बीच, अनियंत्रित पार्किंग और खराब सड़कें भी पीक-आवर के दौरान भारी ट्रैफिक का कारण बनती हैं."

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले गडकरी के दरवाजे पर पहुंचे दिल्ली के सांसद, ट्रैफिक और पॉल्यूशन को लेकर रखी चार मांगे

बढ़ती आबादी की वजह से सड़कों पर बढ़ रहे वाहन

एक अन्य अविजीत दास ने बताया कि कोलकाता का ट्रैफिक संकट जीवन की गुणवत्ता में गिरावट लाने वाला है. उन्होंने कहा, "भारी ट्रैफिक से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है क्योंकि वाहन अधिक उत्सर्जन छोड़ते हैं. इसका कारण वाहनों की बढ़ती संख्या हो सकती है, जो जनसंख्या वृद्धि के कारण है." (दीपानिता दास की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement