Advertisement

कोलकाता में क्रिसमस पर महिला से छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर बताई पूरी घटना

महिला हावड़ा से कोलकाता के रवींद्र सदन अपने पति से मिलने जा रही थी, तभी रास्ते में असामाजिक तत्वों ने उसका पीछा किया. पीड़िता ने दावा किया है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भारी ट्रैफिक के कारण बस दूसरे रास्ते से जा रही थी, इस वजह से उसे रेड रोड पर उतरना पड़ा.

कोलकाता में महिला से छेड़खानी कोलकाता में महिला से छेड़खानी
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

कोलकाता के आर.जी.कर अस्पताल में हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. चार महीने पहले हुए इस केस के बाद भी हालात सुधरे नहीं हैं. शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक और घटना क्रिसमस की रात सामने आई है. ये घटना कथित तौर पर शहर के रेड रोड पर हुई है.

मंगलवार को महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने पति से मिलने जा रही थी, जो रवींद्र सदन में उसका इंतजार कर रहे थे, तभी रास्ते में असामाजिक तत्वों ने उसका पीछा किया. महिला ने आरोप लगाया है कि शहर के रेड रोड जैसी व्यस्त सड़क पर तीन बदमाशों द्वारा उसका पीछा किया गया. 

Advertisement

महिला ने दावा किया कि जब वह वहां से भागने की कोशिश कर रही थी, तब बदमाशों ने उसे सड़क पर घेर लिया. महिला ने कहा कि वो असुरक्षित महसूस कर रही थी और उसे तुरंत मदद की जरूरत थी लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मदद के लिए मौजूद नहीं था.

यह भी पढ़ें: 100 गवाह, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट और सीडीआर... CBI-CFSL रिपोर्ट से कोलकाता कांड में बड़ा खुलासा

रवींद्र सदन अपने पति से मिलने जा रही थी

महिला हावड़ा से कोलकाता के रवींद्र सदन अपने पति से मिलने बस से जा रही थी. पीड़िता ने दावा किया है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भारी ट्रैफिक के कारण बस दूसरे रास्ते से जा रही थी, इस वजह से उसे रेड रोड पर उतरना पड़ा. जब वह रेड रोड से रवींद्र सदन पैदल जा रही थी, तब ये वाक्या हुआ.

Advertisement

सोशल मीडिया पर घटना का किया जिक्र

घटना के बाद पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र किया. पीड़िता ने अपने पोस्ट में कहा है कि मैं सड़क के बीच में बस से उतरी और देखा कि बारिश हो रही थी. अचानक मुझे एहसास हुआ कि मेरे अलावा कोई और वहां नहीं है, तभी एक आदमी आया और मुझसे पूछा, 'आप किस रास्ते जा रही हैं?' मैंने उससे पूछा, 'विक्टोरिया का मुख्य गेट यहां है?'

यह भी पढ़ें: केस से हटे नामी वकील, नई रिपोर्ट से असमंजस और फंस गया मामला... क्या CBI ने उलझा दिया कोलकाता कांड?

आदमी ने कहा, 'हां, वही रास्ता है, चलिए, हम भी उधर ही जा रहे हैं.' फिर उसने इशारे से दूसरे आदमी को बुलाया और मुझे मैदान के किनारे चलने के लिए कहा, इस दोरान वे दोनों मुझे धीरे-धीरे घेरने लगे.

वहीं महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया है और ममता सरकार से कई सवाल पूछा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement