Advertisement

बच्चा चोरी के शक में रेल यात्रियों ने महिला को पीटा... भीड़ से बचाने के लिए GRP को करना पड़ा लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना में बच्चा चोरी के संदेह में ट्रेन में सवार यात्रियों ने एक महिला को बुरी तरह पीट दिया. जब अफसरों को पता चला तो जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से महिला को बचाया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटा. (Representational image) बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटा. (Representational image)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

कोलकाता में उत्तर 24 परगना के बिरती स्टेशन पर एक महिला के साथ लोगों ने मारपीट कर दी. यहां लोकल ट्रेन में सवार यात्रियों ने बच्चा चोर होने के संदेह में महिला को पीटा था. रेलवे पुलिस (जीआरपी) का कहना है कि खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया.

एजेंसी के अनुसार, जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि महिला ने दावा किया कि वह बच्चे की मां है और उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में पड़ोसी राज्य की रहने वाली है. बच्चा महिला के साथ सामान्य व्यवहार कर रहा था, लेकिन जीआरपी आरोपों की जांच में जुट गई. अधिकारी महिला को उसे दमदम स्थित उसके घर पर साथ ले गए.

Advertisement

स्टेशन पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यात्रियों को बच्चा चोरी होने को लेकर संदेह हुआ. इसके बाद महिला से बच्चे के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ की तो वह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाई.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पिज्जा खिलाकर 7 माह का बच्चा चोरी, दो बार मासूम बेचा गया, 24 घंटे में बच्चा बरामद चार गिरफ्तार

महिला द्वारा बच्चा चोरी किए जाने की खबर फैलते ही यात्रियों ने महिला को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद 15 मिनट तक रेलवे ट्रैक जाम रहा. इस बारे में जब रेलवे पुलिस को खबर लगी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया. इस दौरान जीआरपी को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इस घटना से पहले इसी तरह के तीन मामले और भी सामने आ चुके हैं, जिनमें बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने अजनबियों को पीट दिया. पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने के लिए कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की झूठी खबर फैलाने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement