Advertisement

महिला सवारी के साथ चूजे का भी काट दिया 52 रुपए टिकट, सरकारी बस का है ये मामला

कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (KSRT) की बस के कंडक्टर ने एक महिला के साथ उसके खरीदे गए चूजे का भी टिकट काट दिया. 10 रुपए कीमत वाले एक छोटे से चूजे के लिए महिला यात्री को 50 रुपये का देने पड़ गए.

चूजे की कीमत 10 रुपये जबकि टिकट की कीमत 52 रुपये थी. चूजे की कीमत 10 रुपये जबकि टिकट की कीमत 52 रुपये थी.
नागार्जुन
  • शिमोगा,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • चूजे की कीमत 10 रुपये थी
  • बस का टिकट 52 रुपये था
  • कर्नाटक के शिमोगा का मामला

कर्नाटक के शिमोगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRT) की बस के कंडक्टर ने एक महिला के साथ उसके खरीदे गए चूजे (मुर्गी के बच्चे) का भी टिकट काट दिया. एक छोटे से चूजे के लिए सवारी को 52 रुपये देने पड़ गए.

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में एक यात्रा महिला अपने परिवार संग यात्रा कर रही थी. चलती बस में कंडक्टर ने सवारी से किराया मांगा तो महिला ने खुद समेत परिवार के दो अन्य सदस्यों के 303 रुपए दे दिए. यानी 101 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया चुका दिया. लेकिन इसी बीच, कंडक्टर की नजर महिला के पास रखे चूजे पर पड़ी, तो उसने उसका भी आधा टिकट देने को कहा. 

Advertisement

कंडक्टर की इस बात से बस में बैठी दूसरी सवारियां भी अचंभित हो गईं और उसे काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. केएसआरटी स्टाफ का कहना था कि बस में जो कोई जीव सफर करता है, उसे टिकट जरूर जारी किया जाता है, इसीलिए महिला सवारी से चूजे का भी टिकट कटाने को कहा गया है. 

कंडक्टर से लंबी बहस के बाद आखिरकार हार-थककर महिला सवारी को चूजे का भी आधा टिकट यानी 52 रुपए का टिकट कटाना पड़ा. जबकि उस चूजे की कीमत सिर्फ 10 रुपए थी. अब महिला सवारी ने अपने गंतव्य पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी अपने पहचान वाले लोगों को दी, इसके बाद से यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. सवारी ने चूजे के साथ उसके टिकट की तस्वीर भी शेयर की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement