Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान बस की रेलिंग से गिरे तेलंगाना के मंत्री केटीआर, सामने आया Video

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर तेलंगाना चुनाव के लिए गुरुवार को रोड शो कर रहे थे. इस दौरान अचानक बस के ब्रेक लगने से केटीआर और अन्य का संतुलन बिगड़ा और वे वाहन से गिर गए. कहा जा रहा है कि इस दौरान बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बस की रेलिंग टूट गई.

रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे केटीआर रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे केटीआर
अब्दुल बशीर/अपूर्वा जयचंद्रन
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर एक हादसे का शिकार हो गए. वह चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बस से रोड शो कर रहे थे. इस दौरान वह अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बस की छत से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

इस दौरान अचानक बस के ब्रेक लगने से केटीआर और अन्य का संतुलन बिगड़ा और वे वाहन से गिर गए. कहा जा रहा है कि इस दौरान बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बस की रेलिंग टूट गई. इससे केटीआर, सुरेश रेड्डी और जीवन रेड्डी का संतुलन बिगड़ गया था. हालांकि, इस घटना में केटीआर को किसी तरह की चोट नहीं आई है. लेकिन राज्यसभा सांसद सुरेश रेड्डी वाहन से सड़क पर जा गिरे.

Advertisement

इसके बाद केटीआर कोंडागल में रोड शो में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बाद में कहा कि वह बिल्कुल ठीक है और उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

यह घटना अरमोर निर्वाचन क्षेत्र की है, जहां वह जीवन रेड्डी के नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement