Advertisement

'घर का नाम रामायण हो, श्रीलक्ष्मी कोई और ले जाए...', कुमार विश्वास के बयान पर सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- सस्ती तालियां तो मिलीं लेकिन...

कवि कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर निशाना साधा है. दरअसल, कुमार विश्वास ने कहा था कि अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.

Supriya Shrinate/Kumar Vishwas (File Photo) Supriya Shrinate/Kumar Vishwas (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुमार कहते नजर आ रहे हैं,'अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.' इस बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधा है. 

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार के इस बयान को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर घटिया तंज बताया है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,'अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है.'

'महिलाओं के लिए असल सोच उजागर हुई'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा,'कुमार विश्वासजी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है, उसे भी उजागर कर दिया. आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा. क्या लड़की कोई समान है, जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?'

Advertisement

'क्या लड़की को मर्जी से शादी का हक नहीं?'

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा,'विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है. कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता और 2024 के भारत में आप अपनी मर्जी से शादी करने पर परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं!? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि जिससे उसकी मर्जी हो उससे वह विवाह करे? या कौन क्या खायेगा, क्या पहनेगा, किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा. इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे?'

डॉक्टर से मारपीट के मामले का किया जिक्र

कांग्रेस नेता ने कहा,'वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए, जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें- यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे. आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हाजी को जरूरत है, ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनकाब जरूर कर देती है. ना श्रीराम किसी की बपौती हैं, ना रामायण, ना उससे जुड़ा कोई नाम.'

'दो मिनट की सस्ती तालियां जरूर मिलीं'

कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,'दूसरों के बच्चों को रामायण और गीता पढ़ने की सीख देने वाले कवि महोदय, सोनाक्षी के पति के धर्म से नफरत करने में आप रामायण में परस्पर प्रेम पर कितना मधुर अंकित है वो भूल गए? सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीती।। आपने रामायण का अध्ययन वाकई में किया होता तो प्रेम जरूर समझते. आपके अंदर राम कथा वाचक बनने की लालसा तो बहुत है, लेकिन प्रभु राम की शालीनता और मर्यादा का रत्ती भर गुण नहीं. दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको जरूर मिलीं, लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया. आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए.'

Advertisement

सोनाक्षी ने हाल ही में जहीर से की है शादी

बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के अलावा कांग्रेस के एक और नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी कुमार विश्वास पर निशाना साधा. बता दें कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर और वर्तमान ने राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा के बंगले का नाम रामायण है और हाल ही में उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जूलरी बिजनेसमैन इकबाल रत्नासी के बेटे एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement