Advertisement

Kunal Kamra Controversy: 'इसको शिवसेना की भाषा में प्रसाद देने का टाइम आ गया है', शिंदे की पार्टी के मंत्री ने कुणाल कामरा को दी धमकी

कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया था. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरे थे. 

कुणाल कामरा कुणाल कामरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर विवाद जारी है. शिंदे पर कामरा की टिप्पणी से भड़के शिवसैनिकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा. इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कामरा को धमकी दी है.

उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा हद से बाहर हो गया है. अभी पानी सिर के ऊपर से चला गया है. उसने शिंदे साहब को लेकर जो वीडियो बनाया था, हमने उसका प्रसाद उसके स्टूडियो में जाकर उसे दिया था. अब वो जानबूझकर हर दिन एक नया वीडियो जारी कर रहा है. वह जानबूझकर इस तरह की हरकत कर रहा है. 

Advertisement

देसाई ने कहा कि कामरा ने पहले शिंदे साहब को बदनाम किया. फिर सीतारमण मैडम को बदनाम किया. पीएम मोदी के बारे में भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट पर भी गलत बयान दिया. अब समय आ गया है कि हम शिवसैनिक उसे शिवसेना की भाषा में जवाब दें. हम लोग मंत्री हैं लेकिन शिवसैनिक पहले हैं. हमारी सहनशीलता अब खत्म हो गई है और अब हम उन्हें अपनी भाषा में जवाब देंगे. 

उन्होंने कहा कि वह जहां कहीं भी जिस भी बिल में छिपकर बैठा है. उसे पकड़कर लाएंगे और उसे उसका प्रसाद देंगे. कामरा को उसके बिल से बाहर निकालकर उसे प्रसाद देंगे. हमें अभी हमें रोका गया है. लेकिन कामरा हमें बताएं कि कहां मिलना है. हम शिवसैनिक उससे मिलेंगे और उसे प्रसाद देंगे. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

अपनी टिप्पणियों और हाजिरजवाबी से लोगों को हंसाने वाले कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया था. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरे थे. 

इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हो गए थे. वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हुए  और उन्होंने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई.

कुणाल कामरा के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.

Advertisement

वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी थी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

बता दें कि एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी पर विवाद के बाद बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement