Advertisement

कुणाल कामरा के समर्थन में आए प्रशांत किशोर, बोले- वो देश प्रेमी, इरादा गलत नहीं था

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए विवादित वीडियो के बाद चर्चा में आए कुणाल कामरा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल मेरे मित्र हैं. वे देश को प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, उनके शब्दों का चयन गलत हो सकता है लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी.

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के पक्ष में आ गए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए विवादित वीडियो के बाद चर्चा में आए कुणाल कामरा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल मेरे मित्र हैं. वे देश को प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, उनके शब्दों का चयन गलत हो सकता है लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी.

Advertisement

अमित शाह के दौरे पर क्या बोले पीके

अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी से चुनाव तक मोदी और अमित शाह को बिहार ही दिखेगा. इन्हें बताना चाहिए कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया है. वहीं PK ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार में फर्क है. योगी की पूरी राजनीति ही हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण पर चलती है, हमारी कामना है कि बिहार यूपी न बने. बता दें कि इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जनसुराज भी इस साल चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से राहत, 7 अप्रैल तक मिली अंतरिम जमानत

वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अपनी जान को खतरा है. उन्होंने कहा, "मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूं. अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है." कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है. अदालत ने दोपहर याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया था. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement