Advertisement

'मेरी कॉमेडी के लिए हैबिटैट जिम्मेदार नहीं', स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद बोले कुणाल कामरा

एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बीच कुणाल कामरा ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल उनकी कॉमेडी को नियंत्रित नहीं करता है और नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।

कॉमेडियन कुणाल कामरा कॉमेडियन कुणाल कामरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:12 AM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर मचे हुए बवाल के बीच अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बयान जारी किया है और शिवसैनिकों द्वारा हैबीटेट क्लब में की गई तोड़फोड़ की निंदा की है.

कामरा ने इंस्टाग्राम पर जारी अपने बयान में कहा, 'मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है. सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह हैं. हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई शक्ति या नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं. न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है.'

Advertisement

कामरा ने आगे कहा, 'किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया.'

क्या हैबीटेट सेंटर पर तोड़फोड़ करने वालों पर भी होगा एक्शन: कामरा

भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल ताकतवर और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए. एक ताकतवर सार्वजनिक हस्ती की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मज़ाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है. 

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं! स्टूडियो पर हमला करने वाले शिंदे समर्थकों को मिली जमानत, कॉमेडियन के बैंक खातों की होगी जांच

Advertisement

 कामरा की टिप्पणी पर महाराष्ट्र में मचा बवाल

कुणाल कामरा की टिप्पणी पर सोमवार को महाराष्ट्र में सोमवार को पूरे दिन बवाल मचा रहा.दरअसल, रविवार को कुणाल कामरा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक कविता पढ़ने के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखे थे.

यह बात शिंदे सेना को नागवार गुजरी. उसके बाद शिवसैनिकों ने कुणाम कामरा के खिलाफ हल्ला बोल दिया. नाराज शिवसैनिकों ने उस हैबीटेट स्टूडियो में भी जमकर तोड़फोड़ की.जहां ये शो शूट किया जा रहा था.हंगामा बढ़ने के बाद पूरे विवाद में कामरा ने कहा कि, उन्हें अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है. 

ह भी पढ़ें: कॉमेडी पर कोहराम! कुणाल कामरा के गाने पर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम... FIR के बाद अब कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी सरकार

हैबीटेट पर चला बीएमसी का हथौड़ा

कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद के बीच बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने मुंबई स्थित द हैबिटेट पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएमसी ने द हैबिटेट में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. बीएमसी के अनुसार, द हैबिटेट में टेरेस पर बिना अनुमति के किए निर्माण को तोड़ दिया गया है. बीएमसी का द हैबिटेट में एक जगह पर हथौड़ा चला है और दूसरी जगह हथौड़ा चलाने की तैयारी में हैं. टेरेस पर बिना इजाजत टेम्पररी शेड बनाया गया था. बीएमसी के मुताबिक, आज की कार्रवाई बिना परमिशन के बनाए गए टेंपरेरी स्ट्रक्चर्स पर हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा विवाद के बीच BMC की बड़ी कार्रवाई, मुंबई में ‘द हैबिटेट’ के अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

जानिए क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ वाला बयान दिया था, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए. मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है, वहीं स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement