Advertisement

नवरात्रि व्रत में खाया कुट्टू का आटा, 200 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

गायिजाबाद और सोनीपत में कुट्टू के आटे के बने पकवान खाने के बाद 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. सभी की उल्टी, दस्ती, घबराहट और शरीर में कंपन की शिकायत है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. स्वास्थय विभाग ने आटे का सैंपल जांच के लिए भेजा है.

अस्पताल में भर्ती बच्चे (Video Grab). अस्पताल में भर्ती बच्चे (Video Grab).
पवन राठी/मयंक गौड़
  • सोनीपत/गाजियाबाद,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

यूपी और हरियाणा में कुट्टू के आटे के बने पकवान खान के बाद 300 के करीब लोग गंभीर बीमार हो गए हैं. सभी को उल्टी, दस्त, घबराहट, चक्कर आने और शरीर में कंपन होने की शिकायत हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. सभी का इलाज जारी है, लेकिन कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फूड विभाग ने कुट्टू के आटे का सैंपल लेकर जांच कराने की बात कही है. वहीं, घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

हरियाणा के सोनीपत में 200 लोग बीमार

बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है. सोनीपत में लोगों ने व्रत में कुट्टू के आटे से बनी वस्तुओं का सेवन किया था. जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी. इसके बाद शहर के सरकारी अस्पताल में कई दर्जन लोग एक-जैसी शिकायत लेकर पहुंचना शुरू हुए. कुछ लोगों को इलाज के निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

सभी ने कुट्टू के आटे के सेवन के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कही है. लोगों को उल्टी, दस्त, घबराहट, शरीर में कंपन, शरीर में तेज की शिकायत हो रही है. बीमार लोगों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं. 

सोनीपत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि कुट्टू के आटे में मिलावट हो सकती है. इस वजह यह लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. कुछ लोगों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज जारी है. 

Advertisement

गाजियाबाद में कई दर्जन लोग हुए बीमार

ऐसा ही मामला गाजियाबाद के मोदीनगर में भी हुआ है. यहां भी मिलावटी कुट्टू के आटे के से बने पकवान खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी. आनन-फानन में अस्पतालों में कई दर्जन भर लोग उल्टी, दस्त, घबराहट जैसी शिकायत लेकर पहुंचे. आस-पास 4 गांव और दर्जन भर कॉलोनी के लोग अस्पतालोंं में एडमिट हैं. मोदीनगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोग मोदीनगर इलाके के जीवन अस्पताल में भर्ती हैं. 

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, लिया गया आटे का सैंपल

दोनों ही शहरों में लोगों के बीमार होने की घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद कई इलाकों से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया गया है. बीमार लोगों का कहना है कि मिलावटी कुट्टू का आटा बेचा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement