Advertisement

गलवान-डेमचोक समेत LAC के कई गांव बने डिजिटल क्रांति का हिस्सा, भारतीय सेना ने लगाए 4G टॉवर

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने इस पहल का नेतृत्व किया और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर इन दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर स्थापित किए. शून्य से नीचे तापमान जैसे कठोर हालात का सामना करते हुए पिछले 5 महीनों में 42 एयरटेल 4G टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित किए गए.

 भारतीय सेना ने LAC में 4G टॉवर स्थापित किए हैं. भारतीय सेना ने LAC में 4G टॉवर स्थापित किए हैं.
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत ने पिछले 4 साल में LAC का अहम विकास किया है. इस विकास का नया अध्याय LAC को 4G नेटवर्क से जोड़ना है. लद्दाख के गलवान और डेमचोक समेत LAC के दूरदराज गांव अब भारत की डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन गए हैं. ये क्षेत्र जो लंबे समय से 4G मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित थे, अब ऑनलाइन हो गए हैं.

Advertisement

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने इस पहल का नेतृत्व किया और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर इन दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर स्थापित किए. शून्य से नीचे तापमान जैसे कठोर हालात का सामना करते हुए पिछले 5 महीनों में 42 एयरटेल 4G टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित किए गए. 

कश्मीर के करगिल, सियाचिन, दाऊलत बेग ओल्डी (DBO), गलवान और डेमचोक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अब मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जिससे स्थानीय समुदायों और इन रणनीतिक स्थानों पर तैनात सैनिकों को लाभ हो रहा है.

ये पहल इस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है. कनेक्टिविटी ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन और आर्थिक विकास के नए अवसर खोलेगी. जिससे सरकारी योजनाओं तक पहुंच संभव हो सकेगी. इसके साथ ही यह लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाओं को भी जन्म देगी. इससे स्थानीय लोगों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर उत्पन्न होंगे.

Advertisement

भारतीय सेना के प्रयास "विकसित भारत 2047" की राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप हैं, ये 'विलेज फर्स्ट' के विजन पर केंद्रित है. सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सेना दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण और डिजिटल खाई को पाटने के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रही है.

गलवान और डेमचोक में कनेक्टिविटी की उपलब्धियां इस बात का प्रतीक हैं कि भारत अपने सबसे दूरस्थ कोनों को डिजिटल और विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि भारत और चीन वर्तमान में LAC पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए प्रयायरत हैं.दोनों देशों ने संवाद और सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया के माध्यम से शांति और स्थिरता बनाए रखने का संकल्प लिया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement