Advertisement

लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र लेह से 174 किलोमीटर पूर्व की ओर था.

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं (सांकेतिक फोटो) लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST
  • भूकंप सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर आया
  • केंद्र लेह से 174 किलोमीटर पूर्व की ओर था
  • लद्दाख में 25 सितंबर को भी आया था भूकंप

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र लेह से 174 किलोमीटर पूर्व की ओर था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर आया. भूकंप की गहराई जमीन से दस किलोमीटर अंदर तक थी.

इससे पहले लेह-लद्दाख क्षेत्र में 25 सितंबर को दोपहर के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. भूकंप का केंद्र बिंदु गुलमर्ग से 281 किमी दूर उत्तर की ओर बताया गया था. केंद्र शासित प्रदेश में 31 अगस्त को भी भूकंप आया था, तब उसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी.

Advertisement

बता दें कि लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है. वही, 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में LAC पर भारत-चीन के बीच पिछले लंबे समय से जारी सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात होने वाली है.

बताया जा रहा है कि एलएसी पर तनाव के बीच 17 नवंबर को पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने होंगे. हालांकि दोनों की ये मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल ही होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement