Advertisement

लद्दाख: चीन के सामने डटे जवानों को सर्दी में न हो दिक्कत, DRDO मिशन पर जुटा

भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से सीमा पर तनाव बना हुआ है. हाल ही में चीन ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे के कुछ भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया है.

भारतीय सेना का जवान (फाइल फोटो- पीटीआई) भारतीय सेना का जवान (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी
  • ठंड से निपटने के लिए प्रौद्योगिकियां विकसित
  • चीन ने किया था भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने का प्रयास

देश के उत्तरी पहाड़ों में अत्यधिक ठंड के मौसम से निपटने के लिए कई प्रौद्योगिकियां विकसित की गई हैं. डीआरडीओ चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने कहा कि सशस्त्र बल इन सभी प्रौद्योगिकियां का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डीआरडीओ चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने इंडिया फाउंडेशन के जरिए आयोजित एक वेबिनार के दौरान कहा कि सशस्त्र बलों के लिए हिमस्खलन की भविष्यवाणी करने तक तकनीकें विकसित की गई है. दरअसल, लद्दाख क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का मौसम देखा जाता है और सर्दियों के दौरान तापमान हिमांक बिंदु से काफी नीचे चला जाता है.

Advertisement

क्या सशस्त्र बल सर्दियों से निपटने के लिए तैयार हैं क्योंकि सीमा पर तनाव के बीच लद्दाख में अधिक सैनिकों को ले जाया जा रहा है. इस सवाल पर रेड्डी ने कहा, 'उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में कई प्रौद्योगिकियां विकसित की गई हैं, चाहे वह कपड़े की आवश्यकता हो, जूते की आवश्यकता हो या हीटिंग तत्वों की आवश्यकता हो, भोजन को गर्म करने से संबंधित चीजें हों.'

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के चेयरमैन ने कहा, 'हिमस्खलन और हिमपात की भविष्यवाणी सहित कई चीजें विकसित की गई हैं. देश में इन चीजों के लिए कई चीजें विकसित की गई हैं और इनका इस्तेमाल आज सशस्त्र बलों द्वारा किया जा रहा है.'

भारत-चीन के बीच तनाव

वहीं भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से सीमा पर तनाव बना हुआ है. हाल ही में चीन ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे के कुछ भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया है. वहीं भारत ने अतिरिक्त बल और हथियारों को संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचा दिया है.

Advertisement

इससे पहले इसी साल जून के महीने में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गालवान घाटी में झड़प देखने को मिली थी. इस हिंसक झड़प में कर्नल सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि चीन ने अभी तक कोई हताहत का आंकड़ा जारी नहीं किया है. झड़प के बाद से चीन के साथ उत्तरी सीमा पर तनाव बढ़ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement