Advertisement

लद्दाख में -20°C तो हिमाचल में -10°C पहुंचा पारा, पंजाब-हरियाणा में भी आफत की सर्दी, ये हैं 10 सबसे ठंडे शहर

देश का सबसे ठंडा शहर आज लद्दाख का न्योमा है, जहां तापमान माइनस 20.3 रहा. वहीं, हिमाचल के ताबो में तापमान माइनस 10.6 है. आइए देखते हैं 10 सबसे ठंडे शहरों की लिस्ट और वहां कितना है न्यूनतम तापमान.

Snowfall Update Snowfall Update
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

दिसंबर का आखिरी हफ्ता है और उत्तर भारत में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, सूरज की लुका-छिपी शुरू हो गई है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आज, 25 दिसंबर को लद्दाख में तापमान गिरकर माइनस 20 तक पहुंच गया है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में माइनस 10 तक गिर गया है.

Advertisement

आज ये हैं 10 सबसे ठंडे शहर

देश का सबसे ठंडा शहर आज लद्दाख का न्योमा है, जहां तापमान माइनस 20.3 रहा. वहीं, हिमाचल के ताबो में तापमान माइनस 10.6 है. इसके अलावा कश्मीर के बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में तापमान माइनस 9.5 बना हुआ है. मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब के अदमपुर में तापमान 4 डिग्री पहुंच गया जबकि हरियाणा के नारनौल में तापमान 5.2 मापा गया.

हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति के जनजातीय क्षेत्र ताबो में -10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजा में तापमान -6.9 डिग्री रहा, जबकि कुकुमसेरी में -8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के अनुसार, किन्नौर जिले के रिकांग-पिओ में तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

मनाली में भी तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य की राजधानी शिमला में तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुफरी और नारकंडा में 0.1 डिग्री सेल्सियस और -2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. किन्नौर के कल्पा में तापमान -4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और धर्मशाला में तापमान 5.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement