Advertisement

कौन है लेडी मैकबेथ, राज्यपाल सीवी बोस ने जिससे की ममता बनर्जी की तुलना?

कोलकाता कांड और उसके बाद की स्थितियों को लेकर ममता बनर्जी और राज्यपाल आमने-सामने हैं. इस बीच राज्यपाल के ऑफिस की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में सीवी बोस ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा. सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कभी कोई मंच साझा नहीं करूंगा. मैं ऐसी किसी बैठक में शामिल नहीं होऊंगा, जिसमें मुख्यमंत्री मौजूद हों.

लेडी मैकबेथ और ममता बनर्जी लेडी मैकबेथ और ममता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस घटना के एक महीने बीतने के बाद भी अभी तक डॉक्टर सड़कों पर डटे हुए हैं. ममता बनर्जी को लेकर हड़ताली डॉक्टरों में इस कदर नाराजगी है कि वे सीएम को दो घंटे इंतजार कराने के बाद भी उनसे मिलने नहीं आए. इस बीच राज्यपाल सीवी बोस ने ममता बनर्जी की तुलना लेडी मैकबेथ से कर उनका सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही है.

Advertisement

ऐसे में यह समझना जानना जरूरी हो जाता है कि लेडी मैकबेथ कौन थी? राज्यपाल सीवी बोस ने ममता बनर्जी की जिनसे तुलना की. इससे पहले यह जान लेते हैं कि राज्यपाल ने आखिर कहा क्या था?

ममता बनर्जी को लेकर राज्यपाल ने क्या कहा था?

कोलकाता कांड और उसके बाद की स्थितियों को लेकर ममता बनर्जी और राज्यपाल आमने-सामने हैं. इस बीच राज्यपाल के ऑफिस की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में सीवी बोस ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा. सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कभी कोई मंच साझा नहीं करूंगा. मैं ऐसी किसी बैठक में शामिल नहीं होऊंगा, जिसमें मुख्यमंत्री मौजूद हों.

इस दौरान सीवी बोस ने बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें बंगाल की लेडी मैकबेथ कह दिया. उन्होंने का कि यह अजीब विडंबना है कि स्वास्थ्य मंत्री ही गृह मंत्री है. बंगाल की लेडी मैकबेथ हुगली नदी का पानी रोक सकती हैं लेकिन अपने दागदार हाथों को साफ नहीं कर सकतीं. बंगाल की गृहमंत्री खुद मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री सुरक्षा करने के बजाए प्रदर्शन कर रही हैं. सड़कों पर अस्पतालों में और पूरे राज्य में हिंसा हो रही है.

Advertisement

कौन है लेडी मैकबेथ?

लेडी मैकबेथ मशहूर उपन्यासकार विलियम शेक्सपियर के प्ले 'द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ' की मुख्य किरदार है. लेडी मैकबेथ बहुत मजबूत इरादों वाली महिला है, जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 

लेडी मैकबेथ को सत्ता के प्रति उसके लोभ और अत्यधिक महत्वाकांक्षा के लिए जाना जाता है. लेडी मैकबेथ का पति मैकबेथ जब राजा बनने का सपना देखता है तो वह इस योजना में उसका पूरा साथ देती है. वह मैकबेथ को किंग डंकन की हत्या करने के लिए उकसाती है ताकि वह खुद स्कॉटलैंड की रानी बन सके.

लेडी मैकबेथ को उसकी निष्ठुरता और सत्ता के प्रति उसकी चाह के लिए जाना जाता है. लेकिन समय के साथ-साथ उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है और वह आगे चलकर अपराध बोध और ग्लानि से भर जाती है. वह खुद को मौजूदा परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार मानती हैं. 

बता दें कि शेक्सपियर ने अपने प्ले 'द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ' में लेडी मैकबेथ के जरिए इंसानी महत्वाकांक्षाओं और महत्वाकांक्षा के लिए सभी सीमाओं को पार करने के पागलपन को उजागर किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement