Advertisement

'यहां पर भी आरजी कर हो जाएगा...', कोलकाता के अपोलो अस्पताल में मरीज के परिजनों ने लेडी डॉक्टर को धमकाया

इस घटना पर अपोलो हॉस्पिटल का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया कि 58 वर्षीय महिला मरीज को 9 सितंबर, 2024 को सांस लेने में तकलीफ और मानसिक स्थिति में बदलाव की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. मरीज को एक्यूट इस्केमिक स्ट्रोक के साथ सेप्सिस के इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मरीज की हालत फिलहाल गंभीर है.

यह फोटो AI जेनरेटेड है- इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है यह फोटो AI जेनरेटेड है- इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

कोलकाता के अपोलो अस्पताल की एक लेडी डॉक्टर को मरीज के रिश्तेदार द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है. ICU में कार्यरत एक ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टर को कथित तौर पर बुधवार की रात करीब 10.30 बजे आईसीयू परिसर के अंदर यह कहकर बलात्कार और हत्या की धमकी दी गई कि 'आरजी कर यहां भी दोहराया जाएगा', 'यहां पर भी आरजी कर हो जाएगा.' इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस को लिखित शिकायत दी जिसके बाद आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

कोलकाता पुलिस का बयान
इस मामले पर कोलकाता पुलिस ने दावा किया कि 58 वर्षीय महिला इंदर सिंह को हृदय संबंधी समस्या थी और मस्तिष्क में रक्तस्राव हो रहा था. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज के परिजनों ने कथित तौर पर डॉ. पूरबी पत्रगिरी का अपमान किया और इलाज में देरी के कथित मुद्दे पर अपोलो अस्पताल के डॉ. परवेज आलम को धमकाया. आरोप के मुताबिक, परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को धमकाया और ड्यूटी करने से रोका.

मामला सामने आने के बाद फूलबागान पुलिस स्टेशन ने 79 बीएनएस और पश्चिम बंगाल मेडिकेयर सर्विस पर्सन्स एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस एक्ट 2009 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है.

अपोलो हॉस्पिटल ने बयान जारी किया
इस घटना पर अपोलो हॉस्पिटल का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया कि 58 वर्षीय महिला मरीज को 9 सितंबर, 2024 को सांस लेने में तकलीफ और मानसिक स्थिति में बदलाव की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. मरीज को एक्यूट इस्केमिक स्ट्रोक के साथ सेप्सिस के इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मरीज की हालत फिलहाल गंभीर है.

Advertisement

मरीज की हालत को देखते हुए अस्पताल के कर्मचारियों ने संयम बरतने के लिए कहा, इसके बावजूद मरीज के बेटे और उसके दोस्तों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. अस्पताल ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमिनार हॉल से 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था. उसके शरीर से कपड़े गायब थे. खून बह रहा था. शरीर पर चोटों के निशान थे. इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स में नाराजगी बढ़ गई थी और वे हड़ताल पर चले गए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर की उम्र 31 साल थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था. इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement