Advertisement

बीजेपी के '2024 का दूल्हा कौन' वाले तंज के बीच लालू की राहुल को शादी की सलाह

पटना में हुई विपक्ष की इस महाबैठक के दिन भी भाजपा ने इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी की. जहां एक ओर पटना में विपक्ष की महाबैठक चल रही थी तो वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सुना है नीतीश जी पटना में बारात सजा रहे हैं. बारात में दूल्हा भी होता है ना? तो 2024 का दूल्हा कौन होगा?'

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

15 विपक्षी दलों की बैठक हो और आतिशबाजी न हो, ऐसा कैसे संभव है? ऐसे में अगर आतिशबाजी हो तो क्या दूल्हा और बाराती पीछे रह सकते हैं? बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भाजपा से मुकाबला करने के लिए 2024 के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले एक महागठबंधन बनाने के लिए विपक्षी दलों की एक मेगा बैठक की मेजबानी की.
 
इस महाबैठक में कई विपक्षी दल पहुंचे. इसके साथ उन विपक्षी दलों की आपसी तकरार भी उभर कर सामने आई. जहां एक ओर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो दूसरी ओर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. इसके अलावा ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. इन तमाम बयानबाजियों के बीच भाजपा अब यह कहकर विपक्षी मोर्चे पर निशाना साधा कि इन तमाम विपक्षी पार्टियों के हित परस्पर विरोधी हैं और वे आपस में झगड़ते रहे हैं. भाजपा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बात आती है तो इन दलों के बीच आम सहमति नहीं बनती.

Advertisement

भाजपा ने 'दूल्हा' के मुद्दे पर कसा तंज

पटना में हुई इस महाबैठक के दिन भी भाजपा ने इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी की. जहां एक ओर पटना में विपक्ष की महाबैठक चल रही थी तो वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सुना है नीतीश जी पटना में बारात सजा रहे हैं. बारात में दूल्हा भी होता है ना? तो 2024 का दूल्हा कौन होगा?' उन्होंने कहा, 'सभी नेता तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.'

'सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है.'

इस तरह के तंज कसने वाले रविशंकर प्रसाद अकेले नेता नहीं थे. उनके अलावा पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक पर कटाक्ष करते हुए, भाजपा सांसद और बिहार के नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है.' सुशील मोदी ने बताया कि नीतीश कुमार की बैठक में सभी नेता खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे थे.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा, 'नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है, जिसमें सब दूल्हे हैं. हर कोई दूसरों को अपनी शर्तें मनवाने में व्यस्त है. इसके आगे उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं, लेकिन क्या वह दिल्ली और पंजाब में सीट-बंटवारे का समझौता करेंगे?' 

फिर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस...

इन तमाम बयानों और बैठक के बाद शुक्रवार शाम सभी विपक्षी दलों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी नेताओं ने अपने हिस्से की बात रखी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में लालू यादव की बोलने की बारी आई. इस बार लालू का वही पुराना अंदाज देखने को मिला. अपने राजनीतिक कौशल और देहाती हास्य के लिए पहचाने जाने वाले लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माहौल को भी हल्का कर दिया.  

नीतीश कुमार द्वारा यह बताए जाने पर कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंबी दाढ़ी बढ़ा ली है, लालू प्रसाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि वह इसे ट्रिम करें. लालू सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके. इसके आगे लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी शादी हो जानी चाहिए. इतना सुनते ही पूरे हॉल में हंसी की आवाज आने लगी. इस बीच लालू बोले, 'आपने सलाह पर ध्यान नहीं दिया. आपको शादी कर लेनी चाहिए थी.' आगे लालू ने कहा कि अभी भी समय बीता नहीं है. बात मानिए, शादी करिए. लालू ने कहा, 'तुम्हारी मां तुम्हारी शादी को लेकर परेशान रहती हैं. वह जिद कर रही हैं.'

Advertisement

राहुल को हिदायत या भाजपा पर तंज?

इसके बाद लालू यादव ने एक लाइन कही, जिसे कि रविशंकर प्रसाद के बयान का जवाबी तंज भी माना जा रहा है. लालू ने कहा, 'हम आपकी बारात का हिस्सा बनना चाहेंगे.' इसके बाद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'आप कह रहे हैं तो कर लेंगे, बात मान लेंगे.' इसके बाद लालू यादव ने आधी बाजू की शर्ट पहनने के लिए राहुल गांधी की सराहना भी की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement