Advertisement

कौन हैं पापा के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य... जिन्होंने पिता को डोनेट की किडनी

रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी के नौ बच्चों में से एक हैं. वह लालू की छोटी बेटी और पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी. वह फिलहाल सिंगापुर में ही रहती हैं. लेकिन सिंगापुर में रहने के बावजूद वह भारत के राजनीतिक मामलों को लेकर सक्रिय हैं और राजनीतिक टिप्पणियां करती रहती हैं.

लालू यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ लालू यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

लंबे समय से बीमार चल रहे और कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हो गया. उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की. इस ऐलान के बाद से ही रोहिणी आचार्य सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन पब्लिक डोमेन में उन्हें लेकर कम ही लोगों को जानकारी है. 

Advertisement

कौन हैं रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी के नौ बच्चों में से एक हैं. वह लालू की छोटी बेटी और पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी. वह फिलहाल सिंगापुर में ही रहती हैं. लेकिन सिंगापुर में रहने के बावजूद वह भारत के राजनीतिक मामलों को लेकर सक्रिय हैं और राजनीतिक टिप्पणियां करती रहती हैं.

'मेरे लिए माता-पिता भगवान हैं'

रोहिणी ने किडनी डोनेट से पले एक पोस्ट में लिखा था, 'इस दुनिया में मुझे आवाज देने वाले पिता, जो मेरे लिए सब कुछ हैं, अगर मैं अपने जीवन का एक छोटा सा हिस्सा भी योगदान दे सकूं तो मैं बेहद भाग्यशाली महसूस करूंगी. माता और पिता इस धरती पर भगवान हैं और सभी उनकी सेवा करने का कर्तव्य निभाना चाहिए.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आपकी शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है. मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. मुझे सभी से विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गई हूं .मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं.'

Advertisement

रोहिणी ने कहा था कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सब कुछ हैं. उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान मां-पिता होते हैं, इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है.

लालू नहीं चाहते थे बेटी किडनी डोनेट करे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव शुरुआत में नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी रोहिणी उनकी जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अपनी किडनी डोनेट करें. लेकिन रोहिणी ने ऐसा करने के लिए उन पर दबाव बनाया. काफी मान-मनौव्वल के बाद लालू इसके लिए तैयार हो गए. 

कंगना रनौत के साथ हो चुका है विवाद

अभिनेत्री कंगना रनौत ने पिछले साल एक बयान दिया था, जो काफी विवादों में रहा था. उन्होंने कहा था कि भारत को 1947 में भीख में आजादी मिली थी. भारत को असली आजादी 2014 में मिली थी. इस पर रोहिणी आचार्य ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि आजादी को भी भीख बताया करती है, हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान कर अंधभक्तकों के पप्पा के गुणगान में चरण वंदना किया करती है.

रोहिणी ने उस समय कंगना रनौत को फर्जी झांसी की रानी बताते हुए कहा था कि वह देशद्रोही लगती हैं. 

Advertisement

रोहिणी आचार्य ने पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल गंगा नदी में तैर रही लाशों की तस्वीरों को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. 

लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने ट्वीट कर कहा था, हम तैयार हैं. मुझे शुभकामनाएं दीजिए.

Ready to rock and roll ✌️
Wish me a good luck 🤞 pic.twitter.com/R5AOmFMW0E

— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 5, 2022

लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन

पटना में लालू यादव के समर्थक उनकी बेहतरी के लिए हवन किए गए. काली मंदिर में लालू यादव की तस्वीरों और मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन किए गए.

बिहार के दानापुर में लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कई मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू की गई. लालू की तस्वीर लगाकर मंत्री और विधायक ने मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. राजद कार्यकर्ताओं ने हवन किया. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सारी मुरादें पूरी हो जाती हैं. 

उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी अस्पताल में ही हैं. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement