Advertisement

दिल्ली की अदालत में लालू परिवार की पेशी, लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आज होगी सुनवाई

आज लालू यादव के परिवार समेत कुल 14 लोगों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है. अदालत आज लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सुनवाई करेगी. बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी लालू परिवार की पेशी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी लालू परिवार की पेशी
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तलब किया है. इस घोटाले में भारतीय रेलवे में भर्ती में धांधली और जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगाया गया था. दिल्ली की अदालत ने उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने को कहा है.

Advertisement

लालू यादव सिंगापुर से हाल ही में गुर्दा बदलवाकर स्वदेश लौटे हैं. रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने कुल 14 लोगों को समन भेजा है. 15 मार्च को कोर्ट सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगा. उसके बाद चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय किए जाएंगे.

क्या है IRCTC घोटाला?

दरअसल मामला लालू यादव के साल 2004 से 2009 तक के रेल मंत्री के कार्यकाल का है. उस वक्त बगैर किसी विज्ञापन के कई लोगों को रेलवे में चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी दी गई. आरोप है कि नौकरी देने के बदले उनके या परिवार के सदस्यों से जमीन लिखवाई गई. ये जमीन राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और दिल्ली की एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर 5 सेल डीड और 2 गिफ्ट डीड के जरिए ट्रांसफर की गई.

Advertisement

कौड़ियों के भाव खरीदी करोड़ों की जमीन

बता दें कि जमीन का कुल हिस्सा 1,05,292 वर्गफुट है. सर्किल रेट के हिसाब से अभी इसकी कीमत 4,39,80,650 रुपये है. इसी मामले में कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी. ED ने लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापा मारा था. सिलसिलेवार छापेमारी के बाद ED की ओर से कहा गया कि दिल्ली की पॉश न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव का चार मंजिला बंगला सिर्फ 4 लाख रुपये में खरीदा गया था और इसकी वर्तमान में कीमत 150 करोड़ रुपये है. एजेंसी ने कहा कि ये संपत्ति एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है. इसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी यादव और उनके परिवार के पास है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने भी पिछले साल अक्टूबर में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. सीबीआई का दावा है कि रेलवे के मानदंडों, दिशानिर्देशों और प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए उम्मीदवारों की अनियमित और अवैध नियुक्तियां की गईं.

अपने क्षेत्र के लोगों से ही ली रिश्वत

IRCTC घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों का दावा है कि रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियों के बदले में गरीब उम्मीदवारों और उनके माता-पिता से जमीनें ली गईं. कई रेलवे जोन में भर्ती किए गए उम्मीदवारों में से 50% से ज्यादा लोग लालू यादव के परिवार के विधानसभा क्षेत्रों से थे. लालू यादव के परिवार और उनके सहयोगियों की ओर से रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement